गोंदिया: आमगांव विद्युत उपविभाग के उच्चत्तर लिपिक का कारनामा, ग्राहकों के बिजली बिलों की 48 लाख 58 हजार की रकम डकारी

1,276 Views
रिपोर्टर।
गोंदिया। अप्रैल 2019 से जून 2020 के दौरान आमगांव के महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के उपविभाग में उच्चत्तर लिपिक लेखी पद पर कार्यरत रहे आरोपी ने ग्राहकों द्वारा जमा किये गए लाखों रुपयों के बिलों की रक्कम स्वयं के लाभ के लिए डकारे जाने का मामला आमगांव थाने से प्रकाश में आया है।
   पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने ग्राहकों द्वारा जमा बिजली के बिलों को स्वीकारा तथा उन्हें बिजली बिलों में कमी कर उससे प्राप्त करीब 48 लाख 58 हजार 881 रुपये की रकम विद्युत वितरण कंपनी के खाते में जमा न करते हुए स्वयं के लाभ पर दुरुपयोग किया व कंपनी के साथ धोखाधड़ी की।
   फिर्यादि धम्मदीप महानंद फुलझेले उम्र 42 वर्ष कार्यकारी अभियंता संचालन व सुव्यवस्था विभाग महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित, देवरी की शिकायत पर आमगांव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 409, 420 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई पुउपनि रहांगडाले कर रहे है।

Related posts