गोंदिया न.प. की कार्रवाई: अबतक 83 जगहों पर सील कार्रवाई के साथ बाकायादारों से वसूलें 5 करोड़ 13 लाख 83 हजार का प्रॉपर्टी टैक्स

707 Views

11 करोड़ के बकाया प्रोपर्टी टॅक्स वसूली के लक्ष्य में 48 प्रतिशत की हुई वसूली.. आयकर व पीडब्ल्यूडी विभाग ने अदा की टैक्स रकम

हक़ीकत टाइम्स।
गोंदिया। नगर परिषद द्वारा प्रोपर्टी टैक्स वसूली को लेकर उठाये गए कदम में शासकीय, अशासकीय, निजी, प्रॉपटीयों पर शख्त कार्रवाई कर बाकायादारों से दिसम्बर 2019 से अबतक कुल 5 करोड़ 13 लाख 83 हजार 464 रुपये की वसूली की गई है। नगर परिषद द्वारा बाकायादारों से 11 करोड़ के प्रॉपर्टी टैक्स वसूली के निर्धारित लक्ष्य अंतर्गत 48 प्रतिशत की वसूली किये जाने की जानकारी हक़ीकत टाइम्स को नप गोंदिया के टैक्स विभाग प्रमुख व उपमुख्य अधिकारी विशाल बनकर ने दी।
   उन्होंने बताया कि 11 फरवरी 2021 तक 64 दुकान, 4 घर, 4 मोबाइल टॉवर, 1 बैंक, 5 एटीएम, 1 इमारत, 2 सरकारी इमारत, 2 होटल पर बकाया कर के चलते सील किये जाने की कुल 83 कार्रवाई की गई। नगर परिषद की इस कार्रवाई में आयकर विभाग, पीडब्लूडी विभाग से भी वसूली की गई, जबकि बीएसएनएल कार्यालय को मोहलत दी गई। इसके साथ ही रिलायंस प्रा.लि. के टॉवर पर कार्रवाई की गई, जिसका मालमत्ता कर भी प्राप्त होने की राह पर है।
  टैक्स प्रमुख विशाल बनकर ने हक़ीकत टाइम्स को बताया कि, नगर पालिका टैक्स के रूप में 8 तरह का टैक्स वसूल करती है। इनमें प्रॉपर्टी कर, अग्नि कर, वृक्ष कर, स्वच्छता कर, शिक्षा कर, रोजगार कर, सेवा शुल्क व दंड होता है। इनमें टैक्स की 40 प्रतिशत की राशि रोजगार कर व शिक्षण कर के रूप में महाराष्ट्र शासन को जमा करनी पड़ती है, जबकि नगर परिषद को महिला व बालविकास योजना में 5 प्रतिशत, दिव्यांग कल्याण निधि हेतु 5 प्रतिशत राशि जमा करना पड़ता है। नगर परिषद को मालमत्ता कर के साथ अग्नि कर, वृक्ष कर व स्वच्छता कर मिलता है। इनमें सेवा शुल्क कर केंद्र सरकार की प्रॉपर्टी जैसे सेंट्रल वेयर हाउस व दूरदर्शन केंद्र से वसूला जाता है।

आज की कार्रवाई में दो इमारत सील..

आज 15 फरवरी को नप टैक्स विभाग ने वार्ड नम्बर 25 पन्नालाल दुबे वार्ड में सविता प्रमोद जैन की इमारत सील की। इमारत में भाड़े पर चल रहे इक्वेशन क्लास व एक ऑफिस भी सील किया गया। इमारत पर वर्ष 2016-17 से बकाया प्रोपर्टी कर 1 लाख 15 हजार 409 बकाया था।
   इसी वार्ड में रतनचंद रिखिलाल जैन की इमारत व गोडाऊन सील किया गया। प्रॉपर्टी धारक पर वर्ष 2015-16 से 1,23,118 रुपये का टैक्स बकाया था। हेमराज पन्नालाल बोपचे के मालकी की बीएम पटेल वार्ड स्थित दुकान का शटर गिराया गया, पर कल तक टैक्स अदा करने की सहमति दर्शाने पर खोल दिया गया।
   मनोहरभाई पटेल वार्ड कुरैशा बेगम इस्माइल कुरेशी को नोटिस जारी किया व साथ ही 1 दिन का जब्ती नोटिस भी दिया गया। कुरेशी पर 2003-4 से 72, 729 का प्रोपर्टी टैक्स बकाया था। 

Related posts