गोंदिया एसीबी की कार्रवाई: तड़ीपार आदेश के तहत कार्रवाई न करते हुए रिश्वत लेने के मामले पर तत्कालीन थानेदार रंगनाथ धारबेले गिरफ्तार

2,513 Views

 

रिपोर्टर।
गोंदिया। एन्टी करप्शन ब्यूरो गोंदिया की टीम ने आज एक पुराने मामले पर जांच के दौरान रिश्वत लेने, सहयोग करने की पुष्टि होने पर तत्कालीन गोंदिया ग्रामीण थाने के पुलिस निरीक्षक रंगनाथ त्रयंबक धारबेले को गिरफ्तार किया है।
   एसीबी से मिली जानकारी के तहत 17 जनवरी 2021 को आरोपी रामसिंह सुरजनथसिंह बैस उम्र 48 वर्ष, पद- पुलिस हवलदार ब.नं. 1463 पुलिस स्टेशन गोंदिया ग्रामीण के खिलाफ उसी थाने में अपराध क्रमांक 30/2021 धारा 7 रिश्वत प्रतिबंधक कानून 1988 (सुधारित अधिनियम 2018) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
   प्रकरण में आरोपी बैस ने शिकायतकर्ता उत्तमचंद मोहन खांडेकर उम्र 50 वर्ष, नि. तांडा, व्यवसाय पूर्व सैनिक/किसानी के विरुद्ध तड़ीपार (हदपार) का आदेश जारी कर उसमें उसे सहयोग करने हेतु खुद के लिए 5 हजार रुपये तथा तत्कालीन थानेदार के लिए 10 हजार ऐसे 15 हजार की रिश्वत की मांग कर स्वीकार की थी।
   आरोपी तत्कालीन थानेदार गोंदिया ग्रामीण थाना एवं वर्तमान में नियंत्रण कक्ष, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत रंगनाथ धारबेले उम्र 40 वर्ष निवासी आडगाव जिला नाशिक व हाल मुकाम विद्या नगर टीबी टोली गोंदिया ने आरोपी बैस को प्रोत्साहन देने व मदद करने की एसीबी जांच में पुष्टि होने पर धारा 12 रिश्वत प्रतिबंधक कानून में बढ़ोत्तरी कर गिरफ्तार किया गया।
   ये कार्रवाई एन्टी करप्शन ब्यूरो, नागपुर की पुलिस अधीक्षक रश्मि नांदेड़कर, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश दुद्दलवार, मिलिंद तोतरे, एसीबी गोंदिया के पुलिस उपअधीक्षक  रमाकांत कोकाटे, विजय खोब्रागडे, पोहवा प्रदिप तुलस्कर, राजेश शेन्द्रे,  नापोशी रंजीत बिसेन, दिगंबर जाधव, नितिन रहांगडाले, राजेन्द्र बिसेन ने की।

Related posts