विदर्भ की ख्यातिनाम गौशाला के विकास हेतु मैं सदैव कटिबद्ध – विधायक विनोद अग्रवाल

344 Views

श्रीकृष्ण गौरक्षण सभा (पांजरा पोल) में गोवंश शेड का लोकार्पण विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते संपन्न

प्रतिनिधि।
गोंदिया। महाराष्ट्र शासन के गोवर्धन गौवंश सेवा केंद्र योजना अंतर्गत गोंदिया की श्री कृष्ण गौरक्षण सभा (पांजारापोल) को मंजूर 1 करोड़ की निधि के तीसरे चरण में प्राप्त धनराशि से गौवंश शेड के निर्माण कार्य का लोकार्पण 7 फरवरी को विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते सम्पन्न हुआ।

गौवंश शेड लोकापर्ण के अवसर पर आयोजित समारोह में विधायक विनोद अग्रवाल ने खुशी जाहिर कर श्री कृष्ण गौरक्षण सभा के सभी ट्रस्टियों, पदाधिकारियों, गौभक्तों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का अभिनंदन किया।

विधायक अग्रवाल ने कहा, गोंदिया की ये गौशाला वर्षो पुरानी गौशाला है। मेरे जानकारी के अनुसार ये विदर्भ की सबसे बड़ी गौशाला है, जहां बड़ी संख्या में गौवंश है। यहां गौभक्तों द्वारा प्रतिदिन पूजन, उनके सेवा के नित्य कार्य में वृद्धि देखकर सुकून और शांति प्राप्त होती है। यहां से प्राप्त ऊर्जा हमें प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा, विदर्भ की इस ख्यातिनाम गौशाला के विकास हेतु मैं कटिबद्ध हूँ।

विधायक अग्रवाल ने कहा, मैं सदैव गौवंश प्रेमी रहा हूँ। मेरा गौशाला के लिए सहयोग मेरा सौभाग्य होंगा। मेरा प्रयास है कि इसके विस्तारित निर्माण के लिए जो हो सके उसे करने का प्रयास करूँगा। कर्मचारियों के लिए रहने के लिए जो इमारत का हिस्सा है, उसके नए निर्माण के लिए मैं कटिबद्ध हूँ। तकनीकी खामियों को दूर कर निर्माण कार्य को गति देने मैं प्रयासरत हूँ।

इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता गौशाला के ट्रस्ट अध्यक्ष राधेश्याम जी अग्रवाल, मुख्य अतिथि के रूप में मारवाड़ी स्कूल संस्था के अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, कार्यकारिणी के अध्यक्ष रमाकांत अग्रवाल, सचिव राजेश व्यास, कोषाध्यक्ष राजेश पनपालिया एवं सभी पदाधिकारी, महिला समिति व गौभक्त की उपस्थिति रही।

Related posts