गोंदिया: पेट्रोल, डीजल, गैस के दाम बढ़ाकर सो रही है मोदी सरकार-शिवसेना का विरोध प्रदर्शन

405 Views

 

आम आदमी की महंगाई और केंद्र की बेच डालों की बजट नीति- जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे

प्रतिनिधि।
गोंदिया। देश का वित्तीय बजट पेश करने वाली केंद्र की मोदी सरकार, ‘देश को आल इज वेल’ का पहाड़ा पढा रही है, वही दूसरी तरफ देश का हर व्यक्ति बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, चौपट धंधों से संकट से गुजर रहा है। पेट्रोल-डीजल के दाम आजादी के बाद से सबसे ऊपर आसमान छू रहे है, रसोई गैस मोदी के राज में बढ़ोत्तरी पर है, पर बेशर्मी की हदें पार कर केंद्र सरकार बजट में सबका साथ, विकास बता रही है।

केंद्र सरकार की इन्ही जनसामान्य विरोधी गलत नीतियों के विरोध में आज गोंदिया जिला शिवसेना ने उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार पर हल्ला बोला और पेट्रोल-डीजल व घरेलू गैस के दाम कम करने हेतु एसडीओ को निवेदन सौंपा।

शिवसेना ने कहा, केंद्र सरकार ने देश का वित्तीय बजट पेश कर आमजन को राहत व सुविधा देने की जानकारी दी। जबकि पेट्रोल और डीजल की बेताहाशा बढ़ोत्तरी से इसका सीधा असर ट्रांसपोर्टिंग पर पड़ रहा है। बाजार में हर वस्तु पर इसका असर पड़ रहा है, वस्तुएं महंगी हो रही है।

आज कच्चे तेल की किंमतो में सबसे अधिक गिरावट है, पर मोदीजी तेल कंपनियों को फायदा पहुँचाने तेल के दर को कम करने की जगह 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुँचाने का भरपूर विकास कर रहे है। देश के इतिहास में उल्टा नियम चालू है, जो ये सरकार आम आदमी को दिखा रही है।

ईंधन के साथ ही खाद्य तेल भी 100 के पार है, जिससे घर का बजट भी बिगड़ा हुआ है। केंद्र सरकार ने महिलाओं की रसोई को भी नहीं बख्शा। घरेलू गैस के दाम भी आसमान पर है। ऐसे में भारत माता का का संबोधन करने वाली सरकार महिलाओं के साथ भी अन्याय कर रही है।

शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने कहा, केंद्र सरकार जनहितैषी नही जनविरोधी है। ये सरकार सब बेच डालो वाली सरकार है। आज ये सब बेच रहे है, और हम तमाशा देख रहे है। अभी भी समय है, हमें इनके इरादों को कुचलने के लिए यलगार करना होंगा, आज शिवसेना सड़क पर उतरकर इसका विरोध कर रही है।

इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे, जिला समन्वयक पंकज यादव, जिला सघटक सुनील लांजेवार, जिला उपप्रमुख तेजराम मोरघडे, जिला उपसंघटक अशोक आरखेल, गोलू डोहरे, तालुका प्रमुख़ टोकेश हरिनखेड़े, अरुण हीरापुर, तालुका प्रमुख गोरेगांव मेघराज चौधरी, दिल्लू गुप्ता, शहर प्रमुख गोंदिया गुडडू ऊके, युवा सेना के पिंटू कटरे, सिमन चौधरी, बालू तिघ्रे, फुकटकर और बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।

Related posts