574 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। बिरसी एयरपोर्ट के बाहर पिछले 19 जनवरी से सेवा में बहाल करने को लेकर आंदोलन कर रहे 23 आंदोलनकारियों में से 3 लोगो की हालत बिगड़ गई। इन 3 लोगो को विधायक विनोद अग्रवाल ने त्वरित अस्पताल पहुचाने का प्रयास किया।
दरअसल ये उस दौरान हुआ, जब सांसद सुनील मेंढे, विधायक विनोद अग्रवाल आंदोलन स्थल पर भेंट देकर उनसे चर्चा कर रहे थे। सांसद मेंढे के सभी मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा के बाद जैसे ही वे निकले अचानक भूख हड़ताल पर बैठे 6 में से तीन की हालत बिगड़ी गई।
सुभाष निखाड़े, अशोक उपवंशी एवं उत्तम गुरबेले नामक आंदोलनकारियों को विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने के निर्देश देकर पुलिस कर्मियों की सहायता से अस्पताल भिजवाया गया।