1,015 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया:- भारतीय सेना में माँ भारती के जाबांज सुपुत्र बनकर अपनी कर्तव्यनिष्ठ देश सेवा का योगदान निभाने वाले 5 जवान एकसाथ सेवानिवृत्त होकर गृहजिले गोंदिया में पहुँचे।
उनके आगमन पर गृहग्राम कटंगीकला के नाके पर सभी सैनिक श्री मुकेश जियालाल श्रीभद्रे, योगेश रघुनाथ माने, महेश प्रभाकर कोहड़े, विजय किसन माहुले, चतुर्भुज मारोती धुर्वे, के सेवानिवृत्त होकर प्रथम आगमन पर ग्राम के नागरिक व युवाओं द्वारा आतिशबाजी कर स्वागत किया गया, वही महिलाओं द्वारा माथे पर तिलक लगाकर माँ भारती के सुपुत्रों का वंदन-अभिनंदन किया गया।
जिले में पहली बार ऐसा हुआ है जब एकसाथ 5 सैनिक सेवा समाप्ति के बाद गृहग्राम लौटे है। उनके आगमन पर भारत माता की जय के नारे लगाए गए.. सैनिक अपना ये सत्कार देख कर, सत्कार भावुक हो गए, उन्होंने सभी बड़ो का पैर छूकर आशीर्वाद लिया एवं सभी का धन्यवाद माना।
सत्कार करने वालो में अखिलेश सेठ- संचालक कृषि उतपन्न बाज़ार समिति, सौ. विमला मानकर-नगरसेवक, राजा पिल्लेवार, राजू महारवाडे-अध्यक्ष टंटा मुक्ति, शिवलाल नेवारे- उपसरपंच टेमनी, सदाशिव वघाड़े, राणे गुरुजी, अभय मानकर, राकेश कडुकार, दीपक नागरिकर, संतोष फुण्डे, जगदीश कारनजेकर, वसंत डोलारे, रवि लिल्हारे, तन्नू भाईजान, ललित बंसोड़, अक्षय सेठ आदि अनेक नागरिकगण उपस्थित थे।