गोंदिया: 17 साल से बकाया प्रॉपर्टी टैक्स के चलते पूरी बिल्डिंग सील, 8 दुकानों में भी लगे ताले…

1,184 Views

 नगर परिषद की कार्रवाई,  फ्रेंडस ऑटोमोबाईल (पेट्रोल पंप) से वसूला गया 10 साल का ढाई लाख रुपयों का टैक्स

प्रतिनिधि।
गोंदिया। नगर परिषद सीमान्तर्गत अनेकों निजी प्रतिष्ठान, शासकीय इमारतों, संस्थानों, स्कूलों, मकानों आदि पर करोड़ो रुपयों के बकाया प्रॉपर्टी टैक्स वसूली को लेकर जिलाधिकारी गोंदिया के आदेश पर मुख्याधिकारी नगर परिषद गोंदिया द्वारा पिछले दिसम्बर माह से अभियान चलाया जा रहा है। अबतक इस टैक्स वसूली अभियान के तहत करीब साढ़े चार करोड़ का टैक्स नगर पालिका ने बाकायादारों से वसूल किया है वही अनेकों को टैक्स वसूली का सख्ती से नोटिस जारी कर उनके प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्रवाई की जा रही है।
   आज 03 फरवरी 2021 को टैक्स विभाग द्वारा लक्ष्मीबाई वार्ड (सेठ प्रताप वार्ड) क्र. 39 स्थित परेश गोविंदभाई मीरानी, दुर्गेश प्रफुलभाई मीरानी की पूरी बिल्डिंग को सील करने की कार्रवाई की गई।
    जानकारी के अनुसार इस प्रॉपर्टी धारक पर वर्ष 2003 से 1लाख 92 हजार 583 रुपयों का टैक्स बकाया था, जिसके चलते इस पूरी बिल्डिंग को सील किया गया। बिल्डिंग में बाबु भाई बुक स्टाल, शर्मा रेस्टोरेंट, सचिन टी सेंटर, लॉटरी दुकान, 2 बंद दुकान व बिल्डिंग का मुख्य प्रवेश द्वार सील कर दिया गया।
     गौरतलब है कि नगर परिषद की इस टैक्स वसूली कार्रवाई के चलते पहली बार नगर परिषद को बेहतर प्रोपर्टी कर प्राप्त हो रहा है। बाकायादारों से अबतक 45 प्रतिशत की वसूली प्राप्त हुई है, वही 55 प्रतिशत की वसूली हेतु अगले दो माह का लक्ष्य रखा गया है।
     आज की इस कार्रवाई को उपमुख्य अधिकारी व टैक्स विभाग प्रमुख विशाल बनकर, टैक्स अधिकारी प्रदीप घोडेसवार, श्यामभाऊ शेंडे, बबलू वाघमारे, अशोक पटले, दिनेश शुक्ला, किशोर ऊके, एस. यादव आदि अधिकारी व कर्मचारियों ने की।

Related posts