गोंदिया: जयस्तंभ मुख्य चौराहे के वर्षो से बंद पड़े ट्रैफिक सिंग्नल को शुरू करें नगर परिषद

369 Views

 

विश्व सिंधी सेवा संगम युवा विंग द्वारा नगरपरिषद को सौंपा गया ज्ञापन..

प्रतिनिधि।
गोंदिया। शहर के अतिव्यस्ततम प्रमुख चौराहो में से एक जयस्तंभ चौक पर काफी वर्षो से बंद व धूल चाट रहें ट्राफिक कंट्रोल सिंगनल के शुरू ना होने से यातायात में भारी दिक़्क़तों का सामना वाहन चालकों एवं नागरिकों को करना पड़ रहा है। बढ़ती जनसंख्या और बिगड़ते यातायात सिस्टम से अबतक अनेक नागरिक दुर्घटना का शिकार हो चुके है।

इस ट्राफिक व्यवस्था में सुधार के साथ साथ मुख्य चौराहे में शोपीस बनकर बंद पड़े यातायात नियंत्रण प्रणाली के सिंग्नलों को दुरुस्त कर शुरू करने की मांग विश्व सिंधी सेवा संगम युवा विंग द्वारा नगर परिषद से एक निवेदन देकर की गई है।

आज 2 फरवरी को विश्व सिंधी सेवा संगम युवा विंग द्वारा नगर परिषद के मुख्य अधिकारी करण कुमार चौहान को निवेदन सौंपा गया। निवेदन में कहा गया कि आज गोंदिया शहर पहले की तुलना में अत्यधिक बढ़ गया है। विकसित व बड़ी जनसंख्या वाला शहर होने से यहां वाहनों की संख्या में भी भारी इजाफा है। पर शहर के चौराहों में यातायात नियंत्रित करने हेतु लगे ट्राफिक सिंग्नल बंद पड़े होने से, आये दिन दुर्घटना होती रहती है।

वर्तमान में तो ट्राफिक पुलिस कर्मचारी स्वयं बीच चौराहे पर खड़े होकर योद्धा की तरह इस सिंगनल का मोर्चा संभाले हुए है। ट्रॉफीक सिंग्नल की देखरेख नगर परिषद प्रशासन के पास होने से ये नगर पालिका की जिम्मेदारी है कि वो यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने बंद सिंगनलो को दुरुस्त कर शुरू करें, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु व नियंत्रित रहे।

इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेते हुए नगरपरिषद मुख्याधिकारी करन चौहान द्वारा इस व्यवस्था को जल्द से जल्द बहाल करने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया गया है।

निवेदन देते समय विश्व सिंधी सेवा के महाराष्ट्र महासचिव विनोद चाँदवानी (गुड्डु), युवा अध्यक्ष धरम खटवानी, सचिव दीपक कुकरेजा, उपाध्यक्ष सीए सुनील चावला, सीए भूषण रामचंदानी, अविनाश जयसिंघानी आदि उपस्थित थे।

Related posts