गोंदिया: बिरसी एयरपोर्ट आंदोलनकारी सुरक्षाकर्मी हुए आक्रामक, अब बैठ गए भूख हड़ताल पर..

551 Views

सांसद सुनील मेंढे और एयरपोर्ट प्राधिकरण के खिलाफ तीव्र रोष, अबतक नहीं ली खबर..

प्रतिनिधि।
गोंदिया। पिछले 13 वर्षों से बिरसी विमान पतन प्राधिकरण में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्य करने वाले दो दर्जन सुरक्षाकर्मियों को एकाएक नोंकरी से निकाले जाने को लेकर वे अपने न्याय के लिए बिरसी विमानतल के गेट के समीप 19 जनवरी से अपने परिवार के साथ हड़ताल कर रहे है। इन आंदोलनकारी कर्मियों को हड़ताल पर बैठें 13 दिन बीत चुके है, पर एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा कोई सुनवाई नही की गई।इतना ही नहीं इस विमानपत्तन प्राधिकरण विकास व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व इस क्षेत्र के सांसद सुनील मेंढे ने सुरक्षाकर्मियों के इस आंदोलन को भेंट देना भी मुनासिब नहीं समझा।
   एयरपोर्ट अथॉरिटी प्रशासन व सांसद मेंढे द्वारा आंदोलन को नज़र अंदाज़ करने पर आंदोलन कर रहे सुरक्षा कर्मी व नागरिक भड़क गए है। आज सोमवार 1 फरवरी को उन्ही आंदोलकारियों में एक व्यक्ति ने तीव्र रोष दिखाते हुए अन्न त्याग कर भुख हड़ताल प्रारंभ कर दी है।
  आंदोलनकारियों का कहना है कि, आज एक बैठा है, आगे सब परिवार सहित अन्न त्याग करेंगे। अगर कल चलकर कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार जिला प्रशासन व हवाई अड्डा प्रशासन होंगा।
    गौरतलब है कि वर्ष 2007 में, बिरसी हवाई अड्डे के प्रशासन ने एक लिखित आश्वासन दिया था कि बिरसी विमानपत्तन प्राधिकरण स्थानीय लोगों को अधिक रोजगार प्रदान करेगी। अब वो सुरक्षा गार्डों को हटाकर अपना वादा भूलकर उसकी अवहेलना कर रही है। ये सीधे-सीधे कर्मियों के साथ अन्याय है। आज उनके परिवार पर भूखे मरने का संकट आ खड़ा है।
    सुरक्षा गार्डों के इस आंदोलन स्थल को कई राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों ने भेंट देकर अपना समर्थन दिया। जब सांसद प्रफुल्ल पटेल रविवार को जिले में आए तो आंदोलनकारियों ने उनसे मुलाकात की और अपनी शिकायतें व्यक्त कीं।
  जिले के सांसद और हवाई अड्डे के विकास और प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील मेंढे ने बैठक के लिए तीन बार समय दिया, लेकिन वह यहां आने से बचते रहे। परिणामस्वरूप, उनके खिलाफ स्थानीय लोगों में बहुत गुस्सा है।

Related posts