गोंदिया: महिलाओं का मोबाइल चोर गैंग, चोरी कर जमीन में छुपाकर रखती थीं मोबाइल, पुलिस ने जमीन खोदकर निकालें 25 मोबाईल..

1,021 Views

3 महिलाएं गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ की निवासी…

रिपोर्टर।
गोंदिया: शहर में नागरिकों द्वारा चार्जिंग के लिए लगाए जाने वाले मोबाइलों की चोरी करने वाले गिरोह की तीन महिलाओं को गोंदिया शहर पुलिस ने बड़े ही चालाकी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इन आरोपी महिलाओं को सुबह 8.30 बजे के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुुुलिस ने इन महिला आरोपियों द्वारा उनके पास से दो मोबाइल व जमीन में गड़ाकर रखें 23 मोबाइल ऐसे कुल 25 विविध कंपनियों के महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
   बता दें कि गोंदिया के मामा चौक निवासी मोहसीन सेफी शेख (32) का 10 हजार एवं 7 हजार रूपए कीमत का मोबाइल घर से चोरी हुआ था. इस मामले में अपराधी की तलाश शुरू की गई. गोपनीय जानकारी के आधार पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के समीप खुली जगह में संदिग्ध रूप में बैठी महिलाओं से पूछताछ की. इन महिलाओं से दो मोबाइल बरामद किए गए. गिरफ्तार की गई तीन महिलाएं छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ निवासी हैं. मोबाइल चोरी के चार मामले शहर थाने में दाखिल हुए हैं.
    पुलिस निरीक्षक महेश बंसोडे समेत सहायक पुलिस निरीक्षक विजय राणे एवं पुलिस कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन परिसर में आरोपियों द्वारा जगह-जगह गड्ढा खोदकर छिपाए गए 25 मोबाइल जब्त किए. जब्त मोबाइलों की कीमत 2.32 लाख रूपए बताई गई है. महिलाओं को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय ने एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
   यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, पुलिस उपअधीक्षक जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक महेश बंसोडे, सहायक पुलिस निरीक्षक विजय राणे, योगेश बिसेन, ओमेश्वर मेश्राम, सतीष शेंडे, प्रमोद चव्हाण, विकास वेदक, विजय मानकर आदि ने की.

Related posts