गोंदिया: दो माह से जिले के विविध थाना क्षेत्र में आतंक मचाने वाले अंतर्राज्यीय बकरी चोर गिरोह को पकड़ा एलसीबी की टीम ने, भिलाई (छ. ग.) से हुई गिरफ्तारी..

1,086 Views

5 आरोपियों में 2 फरार, 9 लाख 90 हजार का माल जब्त.. कल 1 फरवरी तक पीसीआर में

हक़ीकत रिपोर्टर।
गोंदिया। जिले के विविध थाना क्षेत्रो में पिछले दो माह में लाखों रुपयों की बकरी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। इन बकरी चोर आरोपियों की धरपकड़ गोंदिया की लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई पुलिस की मदद से की है। 
    पकड़े गए बकरी चोरों ने जिले के नवेगांवबांध थाना क्षेत्र में 1, आमगांव में 1, देवरी में 2, सालेकसा में 1, डुग्गीपार में 1, अर्जुनी मोरगांव में 2 ऐसे कुल 8 चोरी के मामलों की बात पूछताछ में कबूल की।
   पकड़े गए आरोपी में शाहिल शहादत हुसैन 21 निवासी श्रीराम चौक, उड़िया मोहल्ला, ख़ुर्शीपार भिलाई, मिथुनकुमार श्रीराम चरणसिंग 26 निवासी बापूनगर, ख़ुर्शीपार भिलाई, सोनू उर्फ राकेश ध्यानसिंग सरदार 21 नि. बापू नगर, ख़ुर्शीपार भिलाई को हिरासत में लिया वही उनके निशानदेही पर मुख्य आरोपी गोलू उर्फ आमिर मुबारक हुसैन 35 नि. बापूनगर उड़िया मोहल्ला भिलाई तथा सलमान कुरैशी के खिलाफ मामला दर्ज किया। गोलू और सलमान अभी फरार बताए जा रहे है। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश कर 1 जनवरी तक रिमांड में लिया है।
   लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर फरार आरोपी गोलू उर्फ आमिर हुसैन के किराए की खोली से अर्जुनी मोरगांव व नवेगांवबांध थाना क्षेत्र में हुई बकरी चोरी वारदात में 40 नग बकरियां जिसकी किंमत 2 लाख 90 हजार तथा चोरी में इस्तेमाल वाहन जिसकी किंमत 7 लाख है उसे जब्त कर लिया।
   ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, एसडीपीओ आमगांव, देवरी जालिंदर नालकुल, के मार्गदर्शन में  एलसीबी प्रमुख पीआई  बबन आव्हाड, पुउपनि अभयसिंह शिंदे, तेजेन्द्र मेश्राम, सफौ गोपाल कापगते, लिलेंद्र बैस, अर्जुन कावले, पोना तुलसीदास लुटे, रेखलाल गौतम, अजय रहांगडाले, इंद्रजीत बिसेन, पोना दीक्षित दमाहे, धनंजय शेंडे व अर्जुनी मोरगांव व नवेगांवबांध पुलिस थाना के सहयोग से की गई।
 

रावनवाड़ी में बनाथर गोट फार्म से 30 बकरी चोरी करने पर 3 गिरफ्तार..

   जिले के रावनवाड़ी थाना क्षेत्र के बनाथर परिसर स्थित बकरी पालन केंद्र से 30 नग बकरियां चोरी होने की घटना 14 सितम्बर 2020 को घटित हुई थी। रावनवाड़ी पुलिस ने फिर्यादि भारत नागदेवे की शिकायत पर भादवि की धारा 380, 34 के तहत मामला दर्ज किया था।
   इस मामले पर जांच में तीन आरोपी अमोल कोल्हटकर 29, स्वामी लीलाधर बाहे 32, दुर्गेश उर्फ बालू लीलाधर दाते को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बकरी चोरी करना कबूल किया। आरोपियों ने बकरी बेच डाली, जिसमे पुलिस ने 10 हजार रुपये जब्त किए। चोरी में इस्तेमाल चारचाकी वाहन जिसकी किंमत ढाई लाख है उसे भी जब्त किया।
  ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में रावनवाड़ी थाना पुलिस निरीक्षक उमेश पाटील, पुउपनि महेश कोरे ने अंजाम दिया।

Related posts