गोंदिया: सुरक्षा रक्षकों को पुन: बहाल करें बिरसी विमानतल प्रशासक- पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल की नागरीक उड्डयन मंत्री हरदिपसिंग पुरी से मांग..

547 Views

 

बिरसी हवाई अड्डे के आंदोलनकारी सुरक्षा रक्षकों के पंडाल को पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने दी संदिच्छा भेंट..

प्रतिनिधि।
गोंदिया: गोंदिया तालुका के बिरसी विमानतल में निर्माण के समय से, सुरक्षा रक्षकों (Security Guard) के पद पर स्थानीय प्रकल्पग्रस्तों को तत्कालीन विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से नियुक्त किया गया था, लेकिन जनवरी २०२१ में इन सभी ४४ सुरक्षा रक्षकों को काम से हटाकर सुरक्षा का ठेका किसी कम्पनी को दे दिया गया है, जिससे यह सभी ४४ सुरक्षा रक्षक बरोजगार हो गये। २६ जनवरी को पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने विमानतल के सामने इन सुरक्षा रक्षकों द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन पंडाल में भेंट देकर सुरक्षा रक्षकों की समस्या की जानकारी ली।

इस संदर्भ में पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने नागरीक उड्डयन मंत्री हरदिपसिंग पुरी को पत्र प्रेषित कर कहा की, विमानतल निर्माण के समय इन सुरक्षा रक्षकों की भुमी अधिग्रहण हुई है तथा विगत १२-१३ वर्षों से पुरी मेहनत और लगन से ये सुरक्षा रक्षक सेवाए दे रहे है, लेकिन विमानतल प्रशासन ने इस माह नवीन सुरक्षा एजेन्सी नियुक्त कर, सभी ४४ सुरक्षा रक्षकों को कार्य से निकाल दिया है, जिससे सभी ४४ परिवारों पर बेरोजगारी-भुखमरी की स्थिती बन गई है। कोरोना काल में वैसे ही अनेकों की नौकरी गई है और क्षेत्र में व्यापार की स्थिती भी ठिक नहीं है, जिससे इन्हें कई ओर नौकरी मिलने में भी दिक्कत है।

पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने पत्र में सभी ४४ सुरक्षा रक्षकों को काम पर रखे जाने बाबत बिरसी विमान पत्तन के पूर्व निदेशक श्री खंगार द्वारा दिये गये आश्वास पत्र का भी उल्लेख किया। केन्द्रिय नागरीक उड्डयान मंत्री निश्चित रूप से इस संदर्भ में सकारात्मक निर्णय लेंगे और ४४ परिवारों को राहत देंगे, ऐसी अपेक्षा पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने व्यक्त की है।

धरनास्थल पर भेंट के अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, पुर्व पस सभापती माधुरीताई हरिणखेड़े, टिकारामभाऊ भाजीपाले, दिनेश अग्रवाल, पुर्व जि.प.सदस्य विजय लोणारे, कृडबास संचालक अरुणकुमार दुबे, बिरसी ग्राम की सरपंच श्रीमती वंजारी, ग्राम खातीया की सरपंच श्री केशव तावाडे, लक्ष्मण तावाडे, सुरज खोटेले आदि उपस्थित थे। वहीं सुरक्षा रक्षकों के संघ अध्यक्ष अनिल मोतीराम भेंडारकर, कार्यवाह सतिश जगने, महासचिव पंकज लक्ष्मीप्रसाद वंजारी, बसंत भाऊराव मेश्राम, राकेश गुरबेले, झून्नासिंग बरेले, सलीम शेख, अनिल मंदरेले, राकेश वंजारी, खेमसिंग मुंडेले, नंदकिशोर नागपुरे, अरविंद पंडेले, क्रषीमुनी पटले, एड.डी.जे.वंजारी, देवेन्द्र रामटेके आदि उपस्थित थे।

Related posts