गोंदिया: सायली भोयर प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर न्याय दे, भारतीय बौद्ध महासभा का निवेदन

659 Views

 

संवाददाता

खातिया/गोंदिया। भारतीय बौद्ध महासभा गोंदिया जिला , तालुका, व सर्कल शाखा कामठा के सभी पदाधिकारियों की ओर से सायली दुरवास भोयर प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर लिप्त आरोपियों पर कठोर कारवाही कर पीड़ित भोयर परिवार को न्याय दे ऐसा निवेदन गोंदिया कार्यालय उपविभागीय अधिकारी ए.एल. खड़तकर को दिया गया।

इस अवसर पर भारतीय बौद्ध महासभा जिला अध्यक्ष देवाराम मेश्राम, तालुका अध्यक्ष एन.एल.मेश्राम, जिला कोषाध्यक्ष राजेश मेश्राम, जिला संगठक प्रकाश डोंगरे, तालुका उपाध्यक्ष मनोहर भावे, नरेंद्र बोरकर, कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल लांजेवर, तालुका महासचिव कोमलकुमार नंदागवली, कमठा सर्कल अध्यक्ष योगीराज वंजारी, महासचिव विजेन्द्र मेश्राम आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष व सभी पदाधिकारियों ने कहां की किसी भी समाज,जाती या धर्म की लड़की हो, ऐसे प्रकरण में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए जिससे कि पीड़ित को न्याय मिल सके। आज इस सायली भोयर प्रकरण मे पीड़ित परिवार को न्याय के लिए प्रशासन के सामने इधर-उधर घूम घूम कर दरवाजे खटखटाये जा रहे हैं ऐसे में न्याय व्यवस्था पर बड़ा सवाल निर्माण हो रहा है।

Related posts