गोंदिया: झाड़े कुणबी समाज महिला मंडल ने मनाया हल्दी कुमकुम कार्यक्रम

703 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया। गोंदिया के महिला समाज मैदान सिव्हिल लाइन हनुमान चौक में नववर्ष एवं मकर संक्रांति के अवसर पर महिला मंडलों ने २६ जनवरी मंगलवार को हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम आयोजित किया।

इस दौरान महिला मंडल ने मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की हैं। इस मौके पर एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाया और शुभकामनाएं दीं। कायर्क्रम की अध्यक्ष सुजाता बहेकार ने की वही शिला डोये ने सर्वप्रथम शिवाजी महाराज व गजानन महाराज जी की फोटो पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम के संयोजक कुंदा दोनोडे थे.

सरोज फुंडे इन्होंने महिला पर बढ़ते अत्याचार पर चिंता व्यक्त की. महिलाओं को इस दौरान स्वयं की सुरक्षा पर जन-जागृति करने के साथ ही उनके सौभाग्य की कामना के साथ उपहार भी प्रदान किए। इस अवसर पर मीना पाथोडे, भूमिका हुकरे, सुनंदा शेंडे , चारुशीला भंडारकर, उषा येटरे, पिर्ति येटरे, देवश्री दोनोडे, केसकी दोनोडे, दीप्ति ताई तवाडे, अनुष्या पाथोडे आदि शामिल रहीं।
इधर झाड़े कुणबी समाज ने महिला समाज मैदान में मकर संक्रांति मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान महिलाओं और बच्चों ने लूट व डांस कर मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कु जयश्री घनश्याम थेर आर्किटेक्ट 4th year में विभाग नागपुर यूनिवर्सिटी मेरिट में उत्तीर्ण होने पर झाड़े कुणबी समाज से सत्कार किया गया.

Related posts