गोंदिया: बाढ़ प्रभावित पांच गावों को ‘विशेष बाब’ के रूप में प्राधान्य धान्य योजना का लाभ प्रदान हो- एड योगेश अग्रवाल बापू

1,046 Views

 

विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले को सौंपा पत्र, त्वरित संज्ञान लेने जिलाधिकारी को दिए निर्देश..

प्रतिनिधि।
गोंदिया। अगस्त 2020 में आयी मूसलाधार बारिश से गोंदिया तहसील के नदी किनारे के गाँव कासा, बिरसोला, जिरुटोला, कोरनी, चंगेरा बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए थे। इन पांच गाँवो में 100 फीसदी खेती पूरी तरह बर्बाद हो गई थी। इन गांवों में जीवन यापन का एकमात्र व्यवसाय खेती होने से इस क्षेत्र के किसान आर्थिक संकट में है।

इसे लेकर गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं सोशल मीडिया के जिलाध्यक्ष एड. योगेश अग्रवाल (बापू) ने बिरसोला जिप क्षेत्र के इन पांच गाँवो के नागरिकों के एपीएल राशनकार्ड को ‘विशेष बाब’ के तहत पीएचएच (प्राधान्य धान्य योजना) में समाविष्ट कर लाभ दिलाने की मांग विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले को पत्र देकर की है।

कांग्रेस महासचिव एड. योगेश अग्रवाल ने कहा कि, इन गाँवो के किसान बाढ़ की संकट के साथ कोरोना के दोहरे संकट से जूझ रहे है। फसलों की बर्बादी से आर्थिक तंगदस्ती से वे उभर नहीं पा रहे है। आय के अन्य साधन न होने से जीवन यापन में कठिनाइयां आ रही है। अगर इन पांच गाँव के नागरिकों के एपीएल राशनकार्डो को विशेष बाब के तहत प्राधान्य धान्य योजना में शामिल किया जाता है तो इन गांवों के नागरिकों को कम दाम में राशन प्राप्त हो सकता है ।

विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने इस गंभीर मामले पर त्वरित संज्ञान लेकर गोंदिया जिलाधिकारी श्री दीपककुमार मीणा को इन गाँवो की परिस्थिति देखकर, निरिक्षण कर एपीएल कार्ड धारकों को प्राधान्य धान्य योजना में विशेष बाब अंतर्गत समाविष्ट करने हेतु आदेश दिये है।

एड. अग्रवाल के साथ ज्ञापन देते हुए डॉ. प्रकाश देवाधारी, शैलेश देवाधारी, भागवत बाहे, महेश पाचे, कैलाश दांदरे, सनत मात्रे, सरोज माने, देवेन्द्र दमाहे, जागृत सेलोकर, सतीश वाघ, आकाश नागपुरे, ठानेंद्र तुरकर, अल्पेश केशवानी, प्रफुल उके, राहुल मोहबे एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

Related posts