गोंदिया: नगर परिषद का वसूली अभियान, नप की 3 दुकाने सील, 3 लाख 57 हजार का था किराया बकाया..

754 Views

 

प्रोपर्टी टैक्स के करीब 11 करोड़ व नप मिल्कियत की दूकानों का करीब 3 करोड़ बकाया किराया वसूलने का लक्ष्य..

प्रतिनिधि।

गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद के वसूली अभियान के तहत आज 27 जनवरी को बाजार वसूली विभाग द्वारा नगर परिषद की मालकियत की तीन दुकानों पर किराया व सेवाकर अदा ना करने पर सील करने की कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि नप की मिल्कियत की दुकानों के किरायेदारों द्वारा बड़े पैमाने पर किराया बकाया है। नप के अनुसार करीब 3 करोड़ की वसूली का लक्ष्य रखा है, जिसमें अबतक वसूली अभियान के तहत 60 लाख रुपये का राजस्व किरायदारों से वसूला गया है।

आज बाजार विभाग द्वारा 27 जनवरी को तीन दुकानों को सील किया गया जिन पर तीन लाख 57 हजार रुपए का किराया बकाया था। जिन किरायदारों पर कार्रवाई की गई, उनमें नोतनदास टोपनदास आसवानी की लोहा लाइन स्थित दुकान जिस पर वर्ष 2016 से 1,80112 किराया बकाया, न्यू लोहा लाइन स्थित नोतनदास टोपनदास आसवानी जिन पर वर्ष 2016 से 1,30112 किराया बाकी तथा अनाज लाइन की चुन्नीलाल धनीराम अमृते जिन पर वर्ष 2017 से 46835 रुपए का किराया बाकी था। उपरोक्त तीनों दुकानों को सील किया गया।

आज 27 जनवरी को बाजार विभाग ने दो लाख रुपए का किराया नगदी में वसूला। उपरोक्त कार्रवाई मुख्य अधिकारी करण चौहान के मार्गदर्शन में बाजार निरीक्षक मुकेश मिश्रा, कर्मचारी अजय मिश्रा, सुधीर भैरव, वीरेंद्र उघडे, टीकाराम मेश्राम तथा पुलिस कर्मचारी गजानन चौहान द्वारा की गई।

Related posts