दासगाँव खुर्द व बुजुर्ग में विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते सभामंडप, सड़क बांधकाम का भूमिपूजन संपन्न..

348 Views

मेरा कार्यकाल जनता के सर्वागीण विकास हेतु समर्पित-विधायक विनोद अग्रवाल

प्रतिनिधि।
गोंदिया। जनता के भारी विश्वास से एक वर्ष पूर्व गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से चुनकर आये जनता के विधायक ने गोंदिया की जनता से वादा किया है कि उनका पांच वर्ष का संपूर्ण विधायकी कार्यकाल जनता के सर्वागीण विकास हेतु समर्पित व विकास से भरा होंगा। इसी विकास कार्य के चलते विधायक अग्रवाल द्वारा हर स्तर पर बेहतर प्रयास किये जा रहे है।

16 जनवरी को गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के दासगाँव बुजुर्ग एवं दासगाँव खुर्द अलग-अलग ग्राम पंचायत में विधायक की स्थानिक विकास निधि से मंजूर दो सभामंडप एवं सड़क बांधकाम का भूमिपूजन विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते संपन्न हुआ।

इस अवसर पर दासगाँव बु. की सरपंच रानुताई नशीने, उपसरपंच ओमदास नंदेश्वर, दासगाव खुर्द की सरपंच मायाताई कोल्हे, भाऊराव ऊके, छत्रपाल तुरकर, रामराज खरे, मुनेश रहांगडाले, सेंट्रल कृषक संचालक दिनेश तुरकर, गुनिराम सेवईवार, चुनेश तुरकर, अरुण तुरकर, कन्नीलाल सोनवाने, रामेश्वर जगने, दूंदेश्वर नेवारे, सुकलाल बोपचे, ज्ञानेश्वर वैद्य, सुरेंद्र भगत, सचिन बडगूजर, नितिन बिसेन, सोहनलाल चौधरी, बैद्यनाथ पटले, दीपक गौतम, श्रावण रहांगडाले, धुवप्रसाद रहांगडाले, घासिलाल कटरे, कविता रहांगडाले, योगेश निखाडे, भाऊलाल तुमडाम, वसंतराज चौधरी, सहित दोनों ग्रामो के नागरिक उपस्थित थे।

स्थानिक आमदार विकास निधि अंर्तगत दासगाँव बुजुर्ग में श्री चिंतामन सहारे के घर से समीप सभामंडप, श्री मांगोराव सहारे के घर से हरीश चौधरी के घर तक सड़क बांधकाम एवं दासगाँव खुर्द में सभामंडप कार्य का भूमिपूजन विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते किया गया।

इस सादगी पूर्ण समारोह में आयोजित कार्यक्रम में विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, सिर्फ सड़को, सभामंडपो का भूमिपूजन करना मेरा उद्देश्य और मकसद नहीं है। मुझे इन बुनियादी व्यवस्थाओं के साथ हर स्तर पर कार्य करना है। केंद्र और राज्य सरकारों से ज्यादा से ज्यादा निधि खींचकर लाकर क्षेत्र का बहुमुखी विकास करने हेतु कटिबद्धता से मैं कार्य लर रहा हूँ। आमजन को रोजगार मिले, ग्राम स्तरों की हालातो में सुधार हो, हर जरूरतमंद को मकान मिले, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो, शिक्षा और महिलाओं की आर्थिक उन्नति हेतु भी मैं ततपरता से कार्य कर रहा हूँ।

उन्होंने कहा,गोंदिया की जनता ने बड़े विश्वास के साथ गोंदिया विधानसभा क्षेत्र का अपने विधायक के रूप में मुझे प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया है और मुझे विश्वास है कि यह किसी भी स्थिति में लोगों की परीक्षा में खरा होगा.

विधायक अग्रवाल ने विकास कार्यों में बाधा डालने वाले लोगों की तीव्र आलोचना करते हुए कहा कि, कुछ लोगों का अहंकार अभी भी खत्म नहीं हुआ है। वे लोग गोंदिया के विकास कार्य में बाधा उत्पन्न करने का काम कर रहे है। मंजूर कार्यो में रोढ़ा बनकर उसे रदद् करने का भरपूर प्रयास कर रहे है। पर उन्होंने ये जान लेना चाहिए कि सत्य परेशान हो सकता पर पराजित नही।

Related posts