गोंदिया: पक्ष कार्यकर्ता, पार्टी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाए-पूर्व विधायक राजेंद्र जैन

538 Views

 

शेंडा जिप क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर हुई बैठकें, नवनिर्वाचित ग्रापं सदस्यों का हुआ सत्कार

प्रतिनिधि।

गोंदिया। सांसद श्री प्रफुल्ल पटेल के प्रयासों से अनेक विकासात्मक कार्य किए गए। राज्य में महाविकास आघाडी सरकार के सत्ता में आने के बाद से विकास कार्यों की गति बढ़ी है। पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी के माध्यम से किए गए विकासात्मक कार्यों को जनता तक पहुंचाऐं और साथ ही क्षेत्र की समस्याओं का हल करने का प्रयास करें। उक्त आशय पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने आयोजित बैठकों में उपस्थित पदाधिकारी, व कार्यकर्ताओं को सम्बंधित करते हुए कहा।

श्री जैन आगामी जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव के सिलसिले में सड़क अर्जुनी तालुका के बाम्हनी/खड़की में श्री रमेश इडपाते के घर के सामने व शेन्डा में श्री अलाउद्दीन राजानी की राइस मिल के परिसर में राकांपा पदाधिकारियों और सदस्यों की आयोजित बैठक में बोल रहे थे।


इस अवसर पर विधायक श्री मनोहर चंद्रिकापुरे, श्री गंगाधर परशुरामकर, तालुका अध्यक्ष डॉ. अविनाश काशीवर, महिला तालुका अध्यक्ष रजनी गिरिपुंजे, दिनेश कोरे, आशीष येरणे उपस्थित थे।

पुर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने आगे कहा, हाल में सपन्न हुए ग्राम पंचायत चुनावों में राकांपा के पदाधिकारियों द्वारा की गई कड़ी मेहनत से अच्छे परिणाम प्राप्त हुए है। यही प्रयास और मेहनत हमें आगामी जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव में करना है।

श्री जैन ने कहा, कोरोना संकट अभी थमा नही है।इसकी रोकथाम और एहतियात जरूरी है। जिले के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो एवं कोविड संक्रमण के दौरान दवाओं की कमी न हो, इसे लेकर सांसद प्रफुल पटेल ने सरकारी स्तर पर प्रयास कर मंत्रियों को जिले में लाकर व्यवस्था में सुधार लाया तथा अपने स्तर पर दवाओं की पूर्तता की। श्री जैन ने सभी पक्ष पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जोश के साथ काम करने की अपील की।


विधायक श्री मनोहर चंद्रिकापुरे ने कहा कि सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी के माध्यम से जनहित के कार्यों के बारे में बताकर पार्टी का विस्तार करें। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री जैन ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों का जायजा लिया। इस अवसर पर अन्य उपस्थित पदाधिकारियों ने भी मार्गदर्शन किया।

इस बैठक और सभा के दौरान ग्राम पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित सदस्यों का सत्कार पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, विधायक मनोहर चन्द्रिकापुरे के हस्ते पुष्प गुच्छ देकर किया गया।

इस अवसर पर अविनाश कोरे, अल्लाउद्दीन राजानी, सौ. छाया चौव्हाण, आनंद ईळपाते,श्रीमती प्रमिभा कोरे,शिवाजी गहाणे, दिनेश कोरे,रमेश ईळपाते,एफ. आर. टी शाह , कृष्ण ठलाल,चंदु बहेकार,शारदा मेश्राम, दिनेश सलामे, हिरालाल डोंगरे,धर्मलाल मांडरे, आत्माराम कापगते, रमेश कोरे, ईश्वर परतेकी, शामलाल उईके,राजु कोडापे,तुळशीदास मरस्कोल्हे, व्यंकट मडावी, अविनाश मेश्राम, वामण गजभिये, हिम्मत सुफोदनी, होमराज दखने, राहुल कानेकर, वामन लांजेवार, दिनेश सलामे, ओ.जी.कापगते, के.बी. चौहान, गणेश माहुले, भाऊराव डोंगरवार, राजकुमार मेश्राम, श्यामलाल उईके,सेवकराम टेकाम, जीवन भलावी, प्रेमलाल मेश्राम, राधेश्याम मसराम, बारीकराम इळपाते, दिलीप वंजारी, रतनलाल शेंडे, जगनलाल उईके, चेतन नागपुरे, काशीराम आचले, प्रल्हाप पंधरे, भैयालाल उईके, राजकुमार गायधने, नंदलाल सरोते, चंदुलाल उईके, मुकुंद कापगते, परसराम वटी, इब्राहीम शेख, उत्तमकुमार गणवीर, शुभम गणवीर, सेवकराम शेंद्रे, सेवकराम मसराम, मंसाराम टेकाम, तुकाराम पंधरे, चैतराम मरस्कोल्हे, दिपक बांते, संजय मानवटकर, भरतराम मरस्कोल्हे, ताराचंद कोहळे, नरेश टेंभरे, समीर शेख , रंजीत कोहळे, उमेश लिल्हारे, साधुराम लिल्हारे, धनलाल राणे, निलकंठ उईके, राजाराम उईके, शालिकराम मडावी, विलास उईके, विनोद पंधरे, सुनिल तोफा , आदित्य टेकाम सहित बहुसंख्यक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Related posts