गोंदिया: राकांपा प्रदेशाध्यक्ष व जलसंपदा मंत्री जयंत पाटील 30 व 31 जनवरी को भंडारा-गोंदिया जिले के दौरे पर..

688 Views

 

सांसद श्री प्रफुल पटेल की अनुशंसा पर प्रदेशाध्यक्ष श्री जयंत पाटील के दौरे को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन में बैठक संपन्न..

प्रतिनिधि।

गोंदिया। पक्ष की गतिविधियों, विस्तारीकरण एवं आगामी दिनों में होने वाले जिला परिषद, पंचायत समिति व नगर पंचायत के चुनाव को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं महाविकास आघाड़ी सरकार में जलसंपदा मंत्री श्री जयंत पाटील, सांसद श्री प्रफुल पटेल की अनुशंसा पर 30 व 31 जनवरी को भंडारा और गोंदिया जिले के दौरे पर आ रहे है।

प्रदेशाध्यक्ष श्री पाटील के दौरे को लेकर आज 23 जनवरी को रेलटोली स्थित राकांपा भवन में गोंदिया जिले के सभी तालुका पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता की अहम बैठक ली गई।

बैठक में पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने प्रदेशाध्यक्ष श्री जयंत पाटील के आगमन को लेकर, पक्ष के विस्तार व आगामी जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव को लेकर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। साथ ही उनके दौरे की रूपरेखा पर आयोजित बैठक व सभा को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की।

श्री जैन ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सिंचन की अनेक योजनाएं प्रलंबित है। साथ ही सिंचन योजनाओं को लेकर सांसद श्री प्रफुल पटेल कार्यरत है। इन योजनाओं के संदर्भ में जलसंपदा मंत्री श्री पाटील के आगमन पर उनका ध्यानकेन्द्रित कर इन समस्याओं को रखा जाएगा।
बैठक में जिलाध्यक्ष श्री पंचम बिसेन ,आमदार श्री मनोहर चंद्रीकापुरे, डाॅ.खुशाल  बोपचे, श्री विजय शिवणकर, श्री नरेश  माहेश्वरी इन्होने सभा को संबोधित किया ।

सभा मे प्रमुख रूप से श्री राजेंद्र जैन, विधायक श्री मनोहर चंद्रीकापुरे, सर्वश्री खुशाल बोपचे, पंचम बिसेन, गंगाधर परशुरामकर, विजय शिवनकर, नरेश माहेश्वरी ,
श्रीमती राजलक्ष्मी तुरकर, किशोर तरोणे, केतन तुरकर, कुंदन कटारे, छोटुभाउ पटले, घनश्याम मस्करे, राजु एन जैन, प्रेमलाल रहांगडाले, केवल बघेले, सी.के.बिसेन, कमलबापु बहेकार,सुरेश हर्षे ,सुखराम फुंडे, मनोज डोगरे, तुकाराम बोहरे,यशवंत परशुरामकर, बाबा बहेकार,कैलाश पटले, देवचंद तरोणे, अजय गौर, रविकांत बोपचे, किशोर पारधी, गोपाल तिराले,श्रीमती दुर्गा तिराले, निता रहांगडाले, अनिता तुरकर, सुशीला हलमारे, रजनी गि-हेपुजे, ज्योती मडावी, कल्पना बहेकार, तिर्थराज हरिणखेडे, गणेश बरडे, डाॅ. अविनाश जायस्वाल, डी.यु.रहांगडाले, रमेश गौतम, प्रदिप जैन, गजानन परशुरामकर, जिब्राईलभाई पठाण, सोमेश रहांगडाले, नरेश भेंडारकर, अजय बिसेन, अखिलेश सेठ, रविकुमार पटले, कमलेश बारेवार, पुरण उके,प्रदिप रोकडे, नरहरप्रसाद मस्करे,श्रीप्रकाश रहांगडाले, कृष्णकुमार ठकरेले, शिशुपाल पटले, आनंदराव बडोले, सुलभ तुरकर, उरकुुडा वलके,परसराम बिसेन, घनेश्वर तिरेले, प्रतिक पारधी, खुशाल वैद्य, श्यामराव कटरे, रामेश्वर चौरागडे, भुमेश बिसेन, भुनेश्वर कावळे, डुलीचंद चौरीवार, आनंतराम कटरे, दिनेश बोपचे, यशवंत गणविर, डाॅ. शिवनकर, विजय रहांगडाले, कृष्णकुमार जायस्वाल, डुलीचंद लांजेवार, राजु गायधने, युनुष शेख, रमेश चुटे, मोहन पटले, तुकाराम गौतम, ओमप्रकाश टेभुर्णे, मोहनकुमार शर्मा, हिमांशु ताराम, राजु येडे, विजयकुमार ठाकुर, मुकेश बिसेन, गोंविद लिचडे,दिनेश हरिणखेडे,राजेश नागपुरे , पंकज तुरकर,रंजित शेंडे, आसाराम मारबते, भारत पागेाटे,रोहित मुनेश्वर,प्रताप पटले, लक्ष्मण नागपुरे, विनोद अग्रवाल, नेकलाल मेश्राम, नितीन टेभरे,मनोज बिजेवार, किशोर रहांगडाले, मुन्नालाल प्रधान, गुलाब बिसेन, कुनाल बावनथडे,चुन्नीलाल सुर्यवंशी ,कपिल बावनथडे,श्रीराम निखाडे,लव माटे, दर्पण वानखेडे, धनश्याम मांडरे, प्रेमलाल काटेवार, सुधाकर पंधरे, प्रशांत डेकाटे, जगदिश बावनथडे, शिवलाल नेवारे, विनोद मेश्राम, कान्हा बघेले, महेंद्र चैधरी, लालचंद चव्हाण, भुपेश गौतम, घनश्याम कटरे, रघुवीरसिंग उके, राहुल कुभरे, दुर्गेश लिल्हारे,गोंविद गराडे, प्रेमचंद पारधी, भोजराम रहेले, डाॅ रुपलाल चिखलोंढे, सेवकलाल हनवते, तिलकचंद पटले, धनीराम बिसेन, रामेश्वर पटले, रविंद्र चैधरी, मानीकराम हरिणखेडे, राजेश येरणे, राकेश उमरे, मोरेश्वर ठाकरे, शालीकराम बिसेन, शैलेश वासनीक, सुनील पटले, रौनक ठाकुर आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बहुसंख्या में उपस्थित थे ।

Related posts