लाखनी: आगामी जिप-पंस व नगर पंचायत चुनाव की तैयारियों में ताकत से जुटे कार्यकर्ता- पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन

334 Views

कांग्रेस के नगर सेवक व सिंधी समाज के पूर्व अध्यक्ष मनोज टहील्यानी ने किया राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश..

प्रतिनिधि।
लाखनी। आज 20 जनवरी को लाखनी तहसील के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक लाखनी के स्वप्नदीप मंगल कार्यालय में आयोजित की गई थी, जिसमें पक्ष के जिलाध्यक्ष नाना पंचबुध्दे, पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, पूर्व सांसद मधुकर कुकडे, धनंजय दलाल, दामाजी खंडाईत, डाॅ.विकास गभणे, अशोक चोले, नागेश वाघाये, जितेन्द्र बोन्द्रे, सौ.अर्चनाताई ढेंगे, नरेश इलमकर, सौ. नुतनताई मेंढे, सौ.संगीताताई उईके, आसीफ खान, लतीफभाई शेख, अरमान धरमसारे आदि की उपस्थिति रही।

बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने कहा कि सांसद श्री प्रफुल्ल पटेल के प्रयासों के कारण जिले में सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा और कई अन्य क्षेत्रों में कई विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने आगामी जिला परिषद, पंचायत समिति और नगर पंचायत चुनावों को ताक पर रखकर उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा, हमें पूरे जिले पर ध्यानकेन्द्रित कर अत्यधिक उम्मीदवारों को जीताकर लाना है। उन्होंने कहा, आगामी जिप व पंस चुनाव में लाखनी तालुका से अधिक से अधिक हमारे उम्मीदवार निर्वाचित होकर आये इस पर जोर देकर तालुका में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकसाथ एकजुटता से काम करना चाहिए।

बैठक के दौरान ही कांग्रेस नगर सेवक एवं पूज्य सिंधी समाज लाखनी के पूर्व अध्यक्ष श्री मनोज टहिल्यानी ने सांसद प्रफुल पटेल के कार्यो से प्रभावित होकर पदाधिकारियो की उपस्थिति में आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया। पक्ष के विचारधारा से जुड़ने पर पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन व पक्ष पदाधिकारीयों ने उनका स्वागत किया।

कार्यकर्ता बैठक में श्री मोरेश्वर दोनोडे, श्री मनोज पोहनकर, श्री प्रविण बोरकर, श्री रोहित साखरे, श्री मोहित शेडके, श्री शुभम रहांगडाले, श्री कैलाश येरकडे, श्री सचिन भैसारे, श्री दत्तुभाऊ हटनागर, श्री राजुभाऊ वालोदे, श्री कार्तिक पुराम, श्री आशिष सदनवार, श्री अरमान घरमसारे, श्री नितिन निर्वाण, श्री दिनेश निर्वाण, श्री रामु गिऱ्हेपुंजे आदि अनेक कायकर्ता उपस्थित थे।

Related posts