12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित, 23 अप्रैल से परीक्षा प्रारंभ होने की जानकारी दी शिक्षण मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने..

1,789 Views

एसएससी 10वीं बोर्ड की परीक्षा 29 अप्रैल से 31 मई की कालावधि में होने की जानकारी

प्रतिनिधि।
गोंदिया। मार्च 2019 से कोरोना संकट के चलते स्कूल-कॉलेज बंद होने के बाद कुछ माह पूर्व ही स्कूल-कॉलेजों में शिक्षा सत्र प्रारंभ किया गया है। शालेय बच्चों के शैक्षणिक भविष्य को देखते हुए कक्षा 12वीं बोर्ड एवं 10वीं बोर्ड की परीक्षा लिए जाने का निर्णय लिया गया है।
   इसी निर्णय के तहत महाराष्ट्र सरकार में शिक्षण मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीटर पर जानकारी देते हुए 12वीं, 10वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथि की आज घोषणा की। इस घोषणा के तहत एचएससी 12वीं बोर्ड की परीक्षा 23 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होंगी, जो 29  अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा के बाद परीक्षा परिणाम जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी होने के संकेत भी दिए है।
  इसी तरह एसएससी कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा आगामी 29 अप्रैल से 31 मई 2021 के दरम्यान लिए जाने का निर्णय लिया गया है। 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाने की जानकारी दी गई है।
  परीक्षाओं की तिथि की घोषणा होने से अब छात्र और छात्राओं में शालेय अध्धयन को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही हैं। उन्होंने अब परीक्षाओं की तैयारियां प्रारंभ कर दी है। कोरोना संकट से उभरकर अब विद्यार्थियों का जीवन भी धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है। कोरोना को लेकर अभी अभी एहतियात बरते जा रहे है।

Related posts