गोंदिया विधानसभा में सबसे कम उम्र के युवा ने निर्दलीय जीता चुनाव, 50 मतों से हराया अनुभवी उम्मीदवार को

2,353 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के गर्रा ग्राम पंचायत चुनाव में एक 23 साल के युवा ने चुनाव में निर्दलीय जीत दर्ज कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

इस युवा को गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चुनाव में सबसे कम उम्र का विजयी उम्मीदवार देखा गया। इस जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवार का नाम कुलदीप पटले बताया गया है। ये युवक गर्रा ग्रापं में वार्ड नं.1 से चुनाव में खड़ा था, जिसकी टक्कर राजनीति के अनुभवी एवं ग्रापं में पदों में रहे व्यक्ति के साथ थी। कुलदीप ने करीब 289 मत प्राप्त किये वही उनके प्रतिद्वंद्वी को 229 मतों पर सन्तुष्ट होकर पराजित होना पड़ा।

इस जीत से युवाओं में एक राजनीतिक संदेश गया है। युवा पीढ़ी अब ग्रामीण क्षेत्र से आगे बढ़कर राजनीति में आ रहे है। इससे ईमानदार छवि के महत्वकांक्षी युवाओ को भविष्य के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।मतदाता भी पुराने लोगों को छोड़कर नए जनप्रतिनिधत्व के रूप में युवाओं को अवसर दे रहे है। अनेक जगहों में युवाओं ने इस चुनाव में जीत दर्ज कर वर्चस्व कायम किया है।

Related posts