भंडारा-गोंदिया जिले के 197 ग्रापं सीटों पर भाजपा का लहराया परचम, विधायक डॉ. फुके ने दी बधाई..

832 Views

भंडारा-गोंदिया जिले के 197 ग्रापं सीटों पर भाजपा का लहराया परचम, विधायक डॉ. फुके ने दी बधाई..

भंडारा/गोंदिया
15 जनवरी को संपन्न हुए भंडारा जिले के 148 एवं गोंदिया जिले के 189 ग्राम पंचायत क्षेत्र के चुनाव की मतगणना आज 18 जनवरी को संपन्न हुई। सभी राजनीतिक दलों के समर्थित उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम मशीन की मतगणना से हुआ। इस ग्रापं के नतीजों में भाजपा को दोनों जिलों की कुल 337 सीटों में 197 सीटें प्राप्त हुई है, जो भाजपा के लिए एक वर्चस्व की बात है।

भंडारा और गोंदिया जिले में भाजपा को मिली इस बढ़त में भंडारा-गोंदिया जिला परिषद चुनाव प्रभारी विधायक डॉ. परिणय फुके ने सभी विजयीश्री प्राप्त उम्मीदवारों को जीत की बधाई देकर उनका अभिनंदन किया।

गौरतलब हो कि भंडारा जिले में 148 ग्राम पंचायतों में चुनाव हुए, जिसमें 91 सीटों पर भाजपा ने परचम लहराया। इसी तरह गोंदिया जिले में 189 सीटों में हुए चुनाव में भाजपा को 106 जगहों पर बढ़त प्राप्त हुई।

डॉ. परिणय फुके ने कहा, ये भाजपा के विश्वास की जीत है। जो विश्वास जनता ने भाजपा में कर अपना सहयोग प्रदान किया, उस पर पक्ष शत प्रतिशत खरा उतरकर ग्राम की मूलभूत सुविधाओं हेतु कटिबद्धता से कार्य करेंगा।

उन्होंने कहा, हमारा प्रयास और ध्येय है कि गाँव के अंतिम छोर के व्यक्ति का विकास हो। गाँव के बहुआयामी विकास के लिये केंद्र की मोदी सरकार ग्राम स्तर पर अनेक योजनाएं चला रही है जिसका लाभ ग्रामीण जनता को प्राप्त हो रहा है। आगामी समय मे जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव है। इन चुनावों में भी दोनों जिलों में भाजपा का वर्चस्व कायम हो इस हेतु हम संकल्पित है।

Related posts