सहयोग हॉस्पिटल रवि बंभारे मर्डर केस: 24 घंटे में पुलिस ने किया 4 आरोपीयों को गिरफ्तार, 22 जनवरी तक पीसीआर..

2,417 Views

सहयोग हॉस्पिटल रवि बंभारे मर्डर केस: 24 घंटे में पुलिस ने किया 4 आरोपीयों को गिरफ्तार, 22 जनवरी तक पीसीआर..

रिपोर्टर।
गोंदिया। 14 जनवरी की रात्रि 10 बजे के दौरान शहर के रिंगरोड स्थित सहयोग हॉस्पिटल के बरामदे में हुई लोधीटोला/धापेवाड़ा निवासी 34 वर्षीय रवि बंभारे की तलवार, चाकू, गुप्ती से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात हमलावरों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की।
   पुलिस ने आज 16 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्र परिषद लेकर इस घटना की गुत्थी सुलझाते हुए पकड़े गए आरोपियों के नाम जाहिर किये। आरोपियों में शाम उर्फ पीटी चाचेरे उम्र 32, निवासी पोस्टमैन चौक, बाजपेई चौक, शुभम गोपाल परदेशी उम्र 29 वर्ष निवासी गौशाला वार्ड , प्रशांत भालेराव उर्फ कालू मातादीन 40 निवासी बाजपेई चौक, पोस्टमेन चौक, एवं शाहरुख रज्जाक शेख उम्र 23 वर्ष निवासी गौतम नगर का समावेश है।
   पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने बताया कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज से जो जानकारी मिली, उसके बाद इनकी धरपकड़ के लिए सभी जगहों पर नाकाबंदी, जांच व गोपनीय दस्ते लगाए गए। रामनगर थाना पुलिस, लोकल क्राइम ब्रांच की टीम रातभर कड़ी मशक्कत की और आखिर आरोपियों के छुपे होने का सुराग हाथ लगा।
   पुलिस टीम को खबर मिली कि हत्या में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की महिंद्रा स्कार्पियों क्रमांक एमएच 14 वाय-7777 पांगड़ी जंगल परिसर में होने की सूचना मिली थी। टीम ने पांगड़ी जंगल के खर्रा में खोजबीन की, उसे खर्रा पहाड़ी में एक सफेद रंग की स्कार्पियो दिखाई दी। टीम ने बड़ी चालाकी से उस वाहन का घेराव कर उसमें बैठे सभी आरोपियों को हिरासत में लिया।
   पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने बताया कि प्रथम तौर पर पूछताछ में रेती के व्यवसाय में आर्थिक लेनदेन को लेकर मृतक की हत्या किए जाने की पुष्टि आरोपियों द्वारा की गई है। इस मामले में अधिक पूछताछ हेतु 22 जनवरी तक आरोपियों को पुलिस रिमांड में लिया गया है।
   पुलिस द्वारा इस जघन्य हत्याकांड के आरोपियों को 24 घँटे में हिरासत में लेने पर पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी ने सभी पुलिस अधिकारियों की पीठ थपथपाई।
  इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी के मार्गदर्शन में एसडीपीओ गोंदिया जगदीश पांडे, एलसीबी पथक के प्रभारी पीआई महेश बंसोड़े, रामनगर थाना पीआई प्रमोद घोंगे के नियंत्रण में एलसीबी के पीएसआई तेजेन्द्र मेश्राम, पीएसआई अभय शिंदे, साफ़ौ लिलेंद्र बैस, गोपाल कापगते, पोहवा अर्जुन कावले, राजेन्द्र मिश्रा, राजेश बढ़े, देशमुख, कृपाण, पोना कोडापे, तुरकर, रियाज शेख, संदीप वंजारी, रेखलाल गौतम, तुलसीदास लुटे, महेश मेहर, अजय रहांगडाले, बिसेन, सुजाता गेडाम, चापोका पंकज खरबड़े, विनोद गौतम, मुरली पांडे ने अंजाम दिया।

Related posts