गोंदिया: सालेकसा का भाटिया ट्रेडर्स मोबाइल चोरी प्रकरण, 10 लाख 24 हजार के मोबाइल सहित 4 आरोपी गिरफ्तार..

1,213 Views

 

सालेकसा पुलिस व लोकल क्राइम ब्रांच पुलिस ने अर्जुनी मोरगांव व केशोरी से की गिरफ्तारी..

रिपोर्टर।
गोंदिया। एक सप्ताह पूर्व पिछले 8 जनवरी को जिले के सालेकसा थाना क्षेत्र के आमगांव खुर्द, सालेकसा में स्थित भाटिया ट्रेडर्स मोबाइल दुकान पर अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का शटर तोड़कर दुकान से 56 मोबाइल फोन, मोबाइल एसेसरीज और नकद 4 हजार ऐसा कुल 8 लाख 25 हजार 611 रुपये मूल्य का सामान चोरी कर फरार हो गए थे। फिर्यादि मनप्रीतसिंग भाटिया की शिकायत पर सालेकसा थाने में मामला दर्ज किया गया था।
  इस मामले पर पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने आज 16 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्र परिषद में जानकारी देते हुए चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़कर गिरफ्तार करने व उनसे चोरी किया गया माल जब्त किये जाने की जानकारी प्रदान की।
  जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले पर सालेकसा पुलिस, लोकल क्राइम ब्रांच की टीम एवं सायबर एक्सपर्ट टीम ने तकनीकी यंत्रणा का प्रयोग कर इन आरोपियों को अर्जुनी मोरगांव थाना व केशोरी थाने से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी विष्णु खोकन विश्वास उम्र 31 वर्ष निवासी अरुणनगर, कोरंभीटोला ता. अर्जुनी मोरगांव, पिंकू नरेंद्र मिस्त्री उम्र 40 वर्ष निवासी अरुणनगर, कोरंभीटोला ता. अर्जुनी मोरगांव, सूरज चितरंजन विश्वास उम्र 30 निवासी बंगाली कैंप, शास्त्री नगर चंद्रपुर, हाल मुकाम शिवाजी चौक केशोरी का समावेश है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि, आरोपी पिंकू मिस्त्री ने साथी आरोपियों के साथ मिलकर एक स्कॉर्पियो वाहन से आमगांव खुर्द, सालेकसा आकर वहां स्थित भाटिया दुकान का शटर तोड़कर मोबाइल व नकद चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
    आरोपियों ने बताया कि चोरी का माल कृष्णा निखिल मंडल निवासी दिनकर नगर के दुकान गणराज मोबाइल रिपेरिंग सेंटर केशोरी में बिक्री किये। पुलिस टीम ने कृष्णा निखिल मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने इसकी कबूली दी। पुलिस ने मंडल के पास से 80 मोबाईल फ़ोन जिसकी किंमत 10 लाख 24 हजार 555 रुपये जब्त किए। साथ ही चोरी में इस्तेमाल स्कार्पियों भी जब्त की गई।
   इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, के मार्गदर्शन में एसडीपीओ आमगांव जालिंदर नालकुल, लोकल क्राइम ब्रांच के प्रभारी पीआई महेश बनसोडे की निगरानी में लोकल क्राइम ब्रांच के पीएसआई अभय शिंदे, तेजेन्द्र मेश्राम, सफ़ौ सहायक गोपाल कापगते, पोहवा अर्जुन कावले, पोना सोमेंद्र सिंह तुरकर, मपोशी सुजाता गेडाम, चापोका मुरली पांडे, पुलिस निरीक्षक वैशाली पाटील, सालेकसा थाना प्रभारी सपोनि प्रमोद बघेले, पीएसआई सोरते, पोहवा शहारे, पोना दीक्षित दमाहे, धनंजय शेंडे, बरैया, प्रभाकर पालान्दूरकर, संजू मारवाड़े, मोहन शेंडे ने अंजाम दिया।

Related posts