गोंदिया: ट्रक के केबिन में डालकर लेजाया जा रहा साढ़े सोलह किलो गांजा जब्त..

836 Views

देवरी पुलिस की कार्रवाई, फरार ट्रक चालक को खोज रही पुलिस..

रिपोर्टर।

गोंदिया। पुलिस कंट्रोल रूम में खबर मिली कि एक ट्रक जो देवरी पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर खड़ा है उसमें गांजा ले जाया जा रहा है। ये खबर प्राप्त होते ही, पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी एसडीपीओ देवरी जालिंदर नालकुल के मार्गदर्शन में सपोनि अजित कदम ने अपने टीम के साथ उस जगह की निशानदेही करते हुए देवरी के सम्राट बार के समीप जिला परिषद के खुले मैदान में ट्रक को खड़ा पाया।

   ट्रक की नंबर प्लेट का निरीक्षण करने पर खबर के अनुसार वो ही ट्रक पाया गया। ट्रक की पंचों के समक्ष पड़ताल करने पर ट्रक के ऊपरी केबिन में 8 प्लास्टिक की पैकेट में रखा गांजा बरामद किया। जिसका वजन 16 किलो 530 ग्राम, किंमत करीब 1 लाख 32 हजार 240 थी। पुलिस ने माल सहित ट्रक जिसकी किंमत 15 लाख है ऐसा कुल 16 लाख 32 हजार 240 का माल जब्त किया।

 पुलिस ने इस मामले पर धारा 23 (बी), 21,22 एन.डी.पी.एस. 1985 अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया था।

  ट्रक का आरोपी (चालक) फरार हो गया और वह नहीं मिला। बरामद सामान को पुलिस स्टेशन में जमा कर दिया गया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। इस मामले पर सहायक पुलिस निरीक्षक अजीत कदम थानेदार पुलिस स्टेशन देवरी आगे की जांच कर रहे हैं।

Related posts