912 Views
पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. परिणय फुके को जिला परिषद चुनाव की मिली बड़ी जिम्मेदारी…
भाजपा ने बनाया भंडारा-गोंदिया जिले का चुनाव प्रभारी
प्रतिनिधि।
गोंदिया। आगामी दिनों में होने वाले जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना खाका तैयार कर लिया है। भंडारा और गोंदिया जिले में भाजपा को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाने हेतु पार्टी के प्रदेश इकाई द्वारा चुनाव प्रभारी व चुनाव प्रमुखों की नियुक्ति कर जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आज 16 जनवरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आ. चंद्रकांतदादा पाटील ने आगामी जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव को लेकर भंडारा-गोंदिया जिले में चुनाव प्रभारी के रूप में पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक डॉ. परिणय फुके की नियुक्ति कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
उनके नियुक्ति के साथ ही भंडारा जिला परिषद चुनाव प्रमुख की जिम्मेदारी पूर्व विधायक चरण वाघमारे व सहप्रमुख पूर्व विधायक बाळा काशिवार तथा गोंदिया जिला परिषद चुनाव प्रमुख के तौर पर विधायक विजय रहांगडाले, सह प्रमुख पूर्व विधायक रमेशभाऊ कुथे को जवाबदारी दी गई है।