गोंदिया: अमेरिका में कोरोना योद्धा डॉ. हितेश जैन को लगी वैक्सीन..

997 Views

गोंदिया: अमेरिका में कोरोना योद्धा डॉ. हितेश जैन को लगी वैक्सीन..

गोंदिया में बीजे हॉस्पिटल के वरिष्ठ नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. नीलेश जैन के है भाई..

प्रतिनिधि।
गोंदिया। कोरोना वैक्सीन प्रथम तौर पर कोरोना से लड़ रहे उन योद्धाओं को दी जा रही है, जो पिछले मार्च माह से इससे जंग लड़कर लोगो की जान बचा रहे है। भारत में इन कोरोना योद्धाओं को 16 जनवरी 2021 से वैक्सीन दी जानी है, जबकि अमेरिका में इसकी शुरुवात प्रारंभ हो गई है।

अमेरिका में प्रारंभ हुए कोरोना वैक्सीन डोसेस का एक फोटो डॉ. हितेश द्वारा वाट्सएप के माध्यम से शेयर किया गया। जिसमें उन्हें कोरोना वैक्सीन लगायी जा रही है।

डॉ. हितेष, गोंदिया शहर के मशहूर बीजे हॉस्पिटल परिवार के सदस्य है। वो वरिष्ठ नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. नीलेश जैन के छोटे भाई है। उनके पिता श्री विजय जैन (एमए बीएड) बताते है कि, डॉ. हितेष ने जी.बी.सायंस कॉलेज से १२ वीं करके मनिपाल में फिजियोथेरेपी में B.Pt की डिग्री ली व वर्ष 2003 में अमेरिका में M.S. कर एक बड़ी कंपनी में डॉक्टरी पेशे की जॉब से जुड़ गए।

डॉ. हितेष अब अमेरिका के नागरिक है। उनकी पत्नी कामना अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उन्हें एक बेटा और बेटी है जिन्हें अमेरिका की नागरिकता प्राप्त है।

Related posts