झाड़े कुणबी समाज ने मनाई राजमाता जीजाऊ और स्वामी विवेकानंद जयंती

594 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया। राजमाता जीजाऊ और स्वामी विवेकानंद जयंती उषा येटरे इनके निवास स्थान में झाड़े कुणबी समाज की ओर से उत्साह के साथ मनाया गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जीजाबाई व विवेकानंद जी के फोटो पर इंदिरबाई येटरे द्वारा माल्यार्पण व झाड़े कुणबी जिल्हा सचिव निलेश (नीलू) चुटे द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया ।

इस समय, संगठन सचिव कुंदा दोनोडे ने विवेकानंद का संदेश दिया कि कैसे एक सच्चे युवा बनें। उषा येटरे व सुजता बहेकार ने जिजाऊ के कार्य पर प्रकाश डालकर उनका मार्गदर्शन किया। शिक्षिका सुजता बहेकार, शिक्षिका दीप्ति तवाडे, मीनाताई पाथोडे,सुनंदा शेंडे,भूमिका हुकरे,शोभा हेमने, रजनी ब्रम्हणकर, चलुशिला भंडारकर, अर्चना ब्रम्हणकर, पूर्वा हेमने,सुरेखा मुनेश्वर, पिर्ति येटरे सरोज फुंडे,उमेश्वरी चुटे, द्वारा भी भाषण दिए गए।

कोरोना की वजह से सीमित लोगो मे जयंती मनाई गई.वैष्णवी वसंता चुटे, शिल्पा संतोष मुनेश्वर,शालू मुन्ना कोरे, द्वारा आयोजित और योगिता खोटेले , मौसमी ब्रम्हणकर , सुरेश भाऊ बहेकार,बबन भाऊ येटरे,गजानन डोये,कोषाध्यक्ष चंद्रकुमार चुटे,राजेश हुकरे(पोलिस) एड़.वसंता चुटे,मुन्ना कोरे ने सफलतापूर्वक प्रयास किया।
संचालन सुजता बहेकार ने व आभार सुरेखा मुनेश्वर ने माना.

Related posts