गोंदिया: 11 जगहों पर नगर परिषद की कार्रवाई, 21 लाख रुपयों के बकाया कर के चलते 9 दुकानें सील..

705 Views

गोंदिया: 11 जगहों पर नगर परिषद की कार्रवाई, 21 लाख रुपयों के बकाया कर के चलते 9 दुकानें सील..

प्रतिनिधि।
गोंदिया। नगर परिषद सीमान्तर्गत अनेकों निजी प्रतिष्ठान, शासकीय इमारतों, संस्थानों, स्कूलों, मकानों आदि पर करोड़ो रुपयों के बकाया प्रॉपर्टी टैक्स वसूली को लेकर नगर परिषद द्वारा पिछले दिसम्बर माह से अभियान चलाया जा रहा है। अबतक 1 करोड़ से अधिक का टैक्स नगर पालिका ने बाकायादारों से वसूल किया है वही अनेकों को टैक्स वसूली का सख्ती से नोटिस जारी कर उनके प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्रवाई की है।

आज 13 जनवरी को टैक्स विभाग द्वारा 11 जगहों पर कार्रवाई की गई, जिसमें से 9 जगहों को 21 लाख रुपयों के बकाया टॅक्स को लेकर सील किया गया।
सील करने की कार्रवाई में जयस्तंभ चौक बस स्टैंड समीप पंकज अग्रवाल की दुकान को सील किया गया। उनपर वर्ष 2013 से 1,39334 रुपयों का टैक्स बकाया था। इसी तरह गांधी प्रतिमा चौक में गोंदिया सहकारी शेतकी खरीदी विक्री समिति लि. के कार्यालय को सील किया गया। इसके आलावा इस इमारत पर अन्य 3 दुकानें सील की गई। इन पर वर्ष 2005 से 15 लाख 55 हजार 375 रुपये का टैक्स बकाया था।

इसके साथ ही जयस्तंभ चौक में गुरुप्रीत इलेक्ट्रिकल्स दुकान को सील किया गया। इस पर 1993 से प्रॉपर्टी कर बाकाया था। इसी जगह पर गजानन ऊके की दुकान भी सील की गई। गुरुनानक वार्ड में मनीष दाजीबा मानापुरे की दुकान भी सील की गई। इन पर नप का वर्ष 2006 से 58590 रुपयों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था।

इनके अलावा गुरुनानक वार्ड में श्री कार्ड्स दुकान सील की गई। इस पर वर्ष 2006 से कर बकाया था। साथ ही गुरुनानक वार्ड स्थित तुषार गुड्स गैरेज एवं सागर टायर्स वर्क्स का शटर गिराया गया जिसे टैक्स अदा करने पर उठा दिया गया।

Related posts