619 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया – स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में घनश्यामदास केलनका की स्मुर्ती में दो दिवसीय बैडमिन्टन टूर्नामेंट कराया गया, इस टूर्नामेंट में गोन्दिया जिलें के अनेको दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ने हिस्सा लिया,
यह मैच दो पृवर्ग में बाटा गया था खुला और 40 वर्ष के उपर खिलाड़ी, 40 वर्षिय पृवर्ग डबल मे अखिल कुरैशी, निखिल भंडारकर प्रथम पुरस्कार विजेता रहें तो शंकर भदाड़े, मोहनीश ठाकरे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, खुले पृवर्ग एकल में प्रथम मिहिर शर्मा तो द्वितिय पुरस्कार शिशिर चिचाड़े ने बाजी मारी, बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण प्रमोद घोगे( थानेदार, रामनगर पोलिस स्टेशन) के शुभ हस्ते किया गया, तो कार्यक्रम को सफल बनाने में मिलन लिल्हारे, अनिकेत बोस, संजय मारवाडे, प्रभाकर पालन्दुरकर, संजय मारवाडे व सरल सोनवणे ने अथक प्रयास किया।