696 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। जिले में आगामी 15 जनवरी को होने जा रहे ग्रापं चुनावों में गोंदिया तालुका से विभिन्न ग्रामों में चुनाव पूर्व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी समर्थित कुछ उम्मीदवारो ने निर्विरोध रूप से बाजी मारी कर अपना खाता खोल लिया है।
इन निर्विरोध सदस्यों में बिरसोला जि.प. क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोचेवाही, वार्ड क्र. 3 से श्रीमती ममता मोहरलाल गायकवाड़ (ओबीसी महिला) तथा जीरूटोला ग्राम पंचायत के वार्ड क्र. 1 से श्रीमती शिशुला देवसिंह ऊईके (एस. टी. महिला) उसी प्रकार पांढराबोडी जी प. क्षेत्र के ग्राम पंचायत घिवारी के वार्ड क्र. 2 से श्रीमती सकूंतला भोजराज येडे (ओबीसी महिला) व गिरोला ग्राम पंचायत के वार्ड क्र. 3 से श्रीमती मंगला दिनेश रहागडाले (सामान्य ओबीसी) निर्विरोध निर्वाचित हुए है।
इन सभी निर्विरोध निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों को पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर सर्वश्री केतन तूरकर, चंदन गजभिये, सुनील पटले, राजू येडे, नेमीचंद ढेकवार व अन्य उपस्थित थे।