गोंदिया में नई पहल: एक गाँव ऐसा जहाँ ग्राम पंचायत चुनाव में पैनल ने जारी किया कई सूत्रीय “वचननामा”…

550 Views

गोंदिया में नई पहल: एक गाँव ऐसा जहाँ ग्राम पंचायत चुनाव में पैनल ने जारी किया कई सूत्रीय “वचननामा”…

प्रतिनिधि।
गोंदिया। आपने अबतक राज्य व देशवासियों के हित के लिए राजनीतिक पार्टियों द्वारा जारी घोषणा पत्र के बारे में सुना होंगा, जिसमें विभिन्न पार्टियां अपने-अपने पार्टियों द्वारा वचननामा जारी कर देश व राज्य के नागरिकों के लिए वे सत्ता में आने पर क्या क्या करना चाहते है ये लिखा होता है। लोकसभा, विधानसभा चुनाव इन्ही मुद्दों पर लड़े जाते है। मतदाताओं के हक अधिकारों की बाते की जाती है। परंतु आपने कभी सुना है कि ग्राम पंचायत चुनाव में किसी पैनल द्वारा घोषणा पत्र जारी किया गया हो..?? नहीं ना! पर ऐसा हुआ है गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के एक गाँव में।

इस गाँव का नाम है, काटी। यहां 29 ग्रापं क्षेत्रो के साथ ही 15 जनवरी को चुनाव होने जा रहे है। इस गाँव के पांच वार्डो में चुनाव हेतु विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के समर्थित कुल 42 उम्मीदवार मैदान में है। इनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस-भा.कांग्रेस समर्थित ग्राम विकास परिवर्तन पैनल के 12 उम्मीदवार मैदान में है। साथ ही भाजपा समर्थित पैनल के 8, चाबी संगठन पैनल के 15 एवं अन्य निर्दलीय है। इनमें 12 उम्मीदवारों वाली ग्राम विकास परिवर्तन पैनल ने काटी गाँव की सरकार यानी ग्राम पंचायत सत्ता पाने बड़े चुनाव की तर्ज पर मतदाताओं के सामने एक वचननामा जाहिर किया है।

ग्राम विकास परिवर्तन पैनल ने ग्राम के विकास हेतु कई मुद्दों का जिक्र किया है, जैसे पीने के पानी की ठप्प आपूर्ति योजना को शुरू करने, शासकीय योजनाओं को सीधे नागरिकों तक पहुचाकर उसका लाभ दिलाने केंद्र स्थापित करने, नियम के तहत वर्ष में 6 बार ग्रामसभा लेने, बस के यात्रियों के लिए सुलभ शौचालय, ग्रापं द्वारा स्वास्थ्य पर देखरेख, खेती जमीन के परीक्षण हेतु कृषि कैम्प, विविध शासकीय उपक्रमों के तहत स्वरोजगार व लघु उद्योग से महिलाओं को जोड़ने कौशल्य प्रशिक्षण, महिला ग्रामसंघ व प्रभाग संघ के लिए स्वतंत्र कार्यालय प्रारंभ करने, गाँव को शत प्रतिशत हागणदारी मुक्त करने, वाचानालय, व्यायाम शाला, स्कूलों की दुर्दशा सुधारने व आधुनिक तकनीक से भरपूर शाला स्थापित करने, पेंशन लाभ, आवास योजना, बँधारो का निर्माण एवं रोहयो अंतर्गत 100 दिन रोजगार दिलाना सहित अनेक सूत्रीय वादों का वचन नामा में उल्लेख किया गया है।

इस पैटर्न से लड़े जा रहें चुनाव का ग्राम में अच्छा खासा चर्चा का माहौल बना हुआ है। हालांकि छोटे स्तर के इस चुनाव में ये कितने मतदाताओं में विश्वास कायम करता है ये समय बताएगा, पर फिलहाल इस वचन नामे को लेकर पूरे जिले के राजनीतिक हल्कों में ये खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

Related posts