नए साल में नए रूट से दौड़ी गया-चैन्नई स्पेशल ट्रेन…गोंदिया स्टेशन में ट्रैन के पहुँचते ही पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के मार्गदर्शन में रेल मित्र व पदाधिकारियों ने किया स्वागत..

1,056 Views

 

सांसद प्रफुल पटेल ने दी ट्रैन के परिचालन पर जिलावासियों को बधाई…

प्रतिनिधि।
गोंदिया। सासंद प्रफुल पटेल के प्रयास से 23 साल बाद ब्राडगेज लाइन पर दौड़ते हुए पहली बार जबलपुर होते हुए गोंदिया जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुँची गया-चेन्नई स्पेशल एक्सप्रेस ट्रैन का पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के मार्गदर्शन में रेल मित्र व पदाधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत कर हर्ष व्यक्त किया गया।

रेल मित्र व पदाधिकारियों ने ट्रेन के प्रथम गोंदिया आगमण पर ट्रैन के लोको पायलट अनवर अली, एस. एम.मीणा एवं गार्ड को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान अन्य यात्रियों ने भी इस स्वागत पर हर्ष व्यक्त किया।

गौरतलब है कि, कोरोना संकट के चलते किसी भी तरह के समारोह कर भीड़ एकत्रित करने पर पाबंदी है। इसी का खास ख्याल रखते हुए गया-चेन्नई ट्रैन के प्रथम आगमन पर किसी भी तरह का स्वागत कार्यक्रम आयोजित नही किया।

सांसद प्रफुल पटेल ने इस रूट पर यात्री ट्रेन प्रारंभ होने पर जिलावासियों को बधाई दी तथा कहा कि भविष्य में इस रूट पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए अत्यधिक ट्रेनों के परिचालन प्रारंभ करने हेतु हम प्रयासरत है। साथ ही इसे डबल लाइन करने हेतु भी रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ बातचीत जारी है।

इस दौरान रेल मित्र, पदाधिकारियों में अशोक सहारे, नानू मुदलियार, सुनील पटले, राजेश दवे, गुड्डू बिसेन, महेश करीयार,लव माटे, नागों बंसोड़, दर्पण वानखेड़े, संजू रहांगडाले व अन्य उपस्थित थे। सभी ने सांसद श्री पटेल का आभार मानकर हर्ष व्यक्त किया।

Related posts