गोंदिया शहर में तेजगति से विकास को तरज़ीह…विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयासों से न.प. अंर्तगत 3.98 करोड़ के विकास कार्य मंजूर होकर प्रगति पर..

669 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद के तहत शहर में विभिन्न विकास कार्यों को तेजगति से करने को तरजीह देते हुए शहर के चहुमुंखी विकास हेतु क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल कटिबद्ध है। शहर में महत्वाकांक्षी बहुप्रतीक्षित अंडर ड्रेनेज योजना का कार्य प्रारंभ हो गया है वही कई महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहें है।

हाल ही में विधायक विनोद अग्रवाल ने न.प. अंतर्गत लंबित कार्यो पर सरकार से बातचीत व नगर विकास विभाग से पत्रव्यवहार कर शहर विकास हेतु विशेष प्रावधान के तहत वैशिष्ट्य पूर्ण अनुदान योजना के अंतर्गत 3 करोड़ 98 लाख 597 रुपये के 28 कार्यो को मंजूरी प्रदान करने का सफल प्रयास किया है।

कई कार्य पूर्ण, कुछ प्रगति पर जारी

इन 28 मंजूर कार्यों में सीमेंट सड़कों का निर्माण, रास्तो का खडीकरण, नालियों का निर्माण, पुल निर्माण, गार्डन सौंदर्यीकरण कार्य शामिल हैं। इनमें अनेक कार्य पूर्ण हो गए वही रुके हुए कार्य प्रगति पथ पर जारी है।

नगर परिषद द्वारा किये जा रहे वैशिष्ट्य पूर्ण अनुदान योजना अंतर्गत कार्यो में प्रभाग 15 में कुंभारटोली स्थित महावत के घर से वैद्य के घर तक रास्ता सीमेंटीकरण-अंदाजीत किंमत 12,49,997 (काम पूर्ण), प्रभाग 1 में शरणागत के घर से सांई मंगलम कॉलोनी तक रास्ता सीमेंटीकरण बांधकाम- 12,66,412 (कार्य पूर्ण), प्रभाग 3 में राजेश केलनका के घर से जगदीश मिश्रा के घर तक रास्ता सीमेंटीकरण व नाली बांधकाम- 12,39,962 (काम पूर्ण), प्रभाग 9 में बरई की दुकान से छोटू मेश्राम के घर तक रास्ता सीमेंटीकरण- 16,30,799( कार्य प्रगति पर), प्रभाग 10 अंगूर बगीचा में सदू पारधी के घर से विलास बसेना से लीलाधर बोपचे के घर तक नाली व पुल बांधकाम- 16,65,178 (काम पूर्ण), प्रभाग 6 में झलकसिंह बाहे के घर से चंदनकर के घर तक रास्ता सीमेंटीकरण 10,04,923 (कार्य पूर्ण), प्रभाग 3, प्रगति कॉलोनी में संतोष बिसेन के घर से जीपी शाला तक रास्ता सीमेंटीकरण 8,43,156 (काम पूर्ण), प्रभाग 6 में कमलाबाई हेमने के घर से रवि लांजेवार के घर तक नाली व पुल बांधकाम- 12,40,785, प्रभाग 3 में प्रगति कॉलोनी स्थित सिंगनजुड़े के घर से टेम्भूर्णीकर के घर तक रास्ता सीमेंटीकरण 8,43,156 (काम पूर्ण), प्रभाग 2 में राजाभोज चौक से अनिल सोनवाने के घर तक रास्ता खडीकरण व सीमेंटीकरण बांधकाम- 9,74,968 (काम पूर्ण), प्रभाग 2 में शास्त्री चौक से अग्रवाल किराना स्टोर्स तक रास्ता सीमेंटीकरण- 8,81,118, प्रभाग 10 में बिसेन सर के घर से लीलाधर बोपचे के घर तक रास्ता सीमेंटीकरण- 9,95,094 (कार्य पूर्ण), प्रभाग 19 में तिवारी के घर से गणेश कॉन्वेंट तक रास्ता खडीकरण, सीमेंटीकरण-10,25,765 (काम पूर्ण), प्रभाग 8 में पुरुषोत्तम तिवारी के घर से अमर स्टोर्स व सुरेश अग्रवाल से मुन्ना के घर तक नाली निर्माण- 9,95,901, प्रभाग 19 में स्वागत लॉन के सामने रास्ता सीमेंटीकरण 18,34,046, प्रभाग 8 में गुड्डू इसरका से सुपर मार्केट व मनोज ज्वेलर्स से संदीप श्रीवास के घर तक सीमेंटीकरण व नाली निर्माण, प्रभाग 19 में शिवमंदिर लालचंद अग्रवाल से ओम तिवारी के घर तक रास्ता सीमेंटीकरण निर्माण- 12,58,818, प्रभाग 19 में स्टेट बैंक कॉलोनी से राघोर्ते साहेब के घर तक रास्ता सीमेंटीकरण- 12,58,818, प्रभाग 12 में अंडर ग्राउंड से विश्वकर्मा के घर तक रास्ता सीमेंटीकरण निर्माण- 12,55,828, प्रभाग 2 में कलमेश केलंका के घर से गुरुजी के घर तक रास्ता खडीकरण व सीमेंटीकरण निर्माण – 8,54,316 (कार्य पूर्ण), प्रभाग 1 में राजाभोज कॉलोनी ओमप्रकाश बिसेन के घर से रहांगडाले के घर तक रास्ता सीमेंटीकरण- 12,67,012, प्रभाग 4 अ में कुथे के घर से डॉ. केंद्रे के घर से शारदा टी हाउस तक रास्ता सीमेंटीकरण- 13,92,657, प्रभाग 18 में शेंडे चौक से सुधीर कायरकर फार्म हॉउस तक रास्ता सीमेंटीकरण- 12,58,818 (काम पूर्ण), प्रभाग 5 में तरुकर हॉस्पिटल से चुटे के घर तक रास्ता सीमेंटीकरण निर्माण-8,43,156, प्रभाग 12 में जैन बिछायत केंद्र से गोल्डी सोनी के घर से एमएसईबी ऑफिस तक रास्ता सीमेंटीकरण व नाली बांधकाम-12,34,480, प्रभाग 5 में मामू मोहल्ला शरणागत से सीमा रहांगडाले के घर तक (गोपाल मेश्राम से शिवनकर) घर तक रास्ता खडीकरण, सीमेंटीकरण निर्माण- 8,54,316,(कार्य प्रगति पर), प्रभाग 11 में विजय मेडिकल वस्तानी सर, चामट सुपर मार्केट तक नाली व पुल निर्माण- 16,65,479, प्रभाग 9 में समर्थ कॉलोनी के गार्डन सौंदर्यकरण कार्य ( वाल कम्पाऊण्ड निर्माण) आदि का समावेश है।

Related posts