गोंदिया: “आप” की अकेले 53 जिला परिषद की सीटों पर उतरने की तैयारी..

834 Views

गोंदिया: “आप” की अकेले 53 जिला परिषद की सीटों पर उतरने की तैयारी..

ग्रामीण अंचल की तस्वीर बदलने, बदलाव की किरण होंगी ‘आप’- मोदी

प्रतिनिधि।
गोंदिया। आगामी दिनों में होने जा रहें ग्रामीणों के मिनी मंत्रालय यानी जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव हेतु मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी, आम आदमी पार्टी अपने अकेले दम पर गोंदिया जिला परिषद की 53 सीटों पर उम्मीदवार उतारने जा रही है।

विदर्भ प्रांत के आप के कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, पक्ष किसानों के हित को लेकर पूर्व से ही उनकी समस्याओं को उठाता आया है। किसानों के विरुद्ध केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून का विरोध कर आप पार्टी देश के किसानों की मांगों को समर्थन कर रही है, वही महाराष्ट्र में किसानों के कृषि बिजली बिलो की माफी, शासकीय स्कूलो की बेहतर स्थिति व गाँव के अंतिम छोर के व्यक्ति का विकास हो, इसे लेकर बदलाव की राजनीति की जा रही है।

इस बदलाव की राजनीति की शुरुवात गाँव के बेहतर विकास के साथ हो, इसे लेकर राज्यभर में आम आदमी पार्टी जिला परिषद व पंचायत समिति में चुनाव लड़कर अपने कार्यकर्ताओं को मिनी मंत्रालय में भेजने का प्रयास कर रही है। ताकि ग्राम के, ग्रामीण अंचल की समस्याओं को एक बेहतर जनप्रतिनिधत्व के माध्यम से उठाकर उसमें बदलाव लाया जा सकें।

श्री मोदी ने कहा, हमारी गोंदिया जिले के सभी 53 जिला परिषद व 106 पंचायत समिति क्षेत्र में उम्मीदवार उतारने की तैयारियां जारी है। अनेक क्षेत्रों में जुझारू, कर्मठ, सामाजिक कार्यो से जुड़े उम्मीदवारों का चयन हो चुका, वही कई क्षेत्रों में उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है। हम निरंतर ग्रामीण अंचल का दौरा कर बैठके, ग्रामीणों से जनसवांद, सभा आदि ले रहे है। पक्ष को नागरिकों का भरपुर प्रतिसाद मिल रहा है।

Related posts