गोंदिया: ग्रा.पं. चुनाव में “आप” कार्यकर्ता को ग्रामीणों ने चुना निर्विरोध…चुनाव पूर्व खुला खाता

1,199 Views

गोंदिया: ग्रा.पं. चुनाव में “आप” कार्यकर्ता को ग्रामीणों ने चुना निर्विरोध…चुनाव पूर्व खुला खाता

प्रतिनिधि।
गोंदिया। राज्य के 14 हजार ग्राम पंचायतों में 15 जनवरी को होने जा रहे चुनाव में अन्य पक्षो के अलावा ग्राम के विकास में नए आयाम स्थापित करने व राजनीति में बदलाव लाने चुनाव में कूदी आम आदमी पार्टी ने चुनाव पूर्व महाराष्ट्र में अपना खाता खोल दिया है।

ये कामयाबी आम आदमी पार्टी को तिरोडा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोगरा में प्राप्त हुई है। यहां घोगरा गट ग्राम पंचायत में प्रभाग 3 से पक्ष के विचारों के लेकर चुनाव लड़ रही महिला, योगिता डोंगरे को ग्रामवासियों ने चुनाव पूर्व ही अपना फैसला सुनाते हुए निर्विरोध निर्वाचित कर लिया है। इस निर्विरोध चुनाव को लेकर पूरे राज्य में एक पारदर्शी भूमिका के साथ देखा जा रहा है।

आप के विदर्भ कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी, जिला संयोजक उमेश दमाहे ने योगिताताई डोंगरे को निर्विरोध चुने जाने पर बधाई देते हुए ग्राम वासियो के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा ये बदलते परिवेश में स्वच्छ राजनीति की शुरुवात है। आज आम आदमी कोरोना संकट में आर्थिक रूप में तंगहाल है, ऐसे में चुनावी खर्च से भी बचने जो निर्णय ग्राम घोगरा के प्रभाग में लिया गया वो स्वागत योग्य है। आज हर ग्राम में इसी तर्ज पर चुनाव होना चाहिए जिससे पारदर्शिता को बढ़ावा मिल सकें।

आप के विदर्भ कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी ने कहा, जिले भर में ग्राम पंचायत चुनावों में अनेकों कार्यकर्ता उम्मीदवार के तौर पर खड़े है। हमे विश्वास है कि इस बार वर्तमान राजनीति से ओतप्रोत होकर आम आदमी की विचारधारा से जुड़कर कुछ नया परिणाम सामने आएंगे।

Related posts