सासंद प्रफुल पटेल का स्वप्न साकार, जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज रेल लाइन पर कल से दौड़ेगी गया-चेन्नई स्पेशल ट्रेन

544 Views

 

कोरोना संकट के चलते नहीं किया जा रहा ट्रैन के प्रथम आगमन पर स्वागत समारोह, भविष्य में अनेक ट्रैन चलाने हेतु सांसद पटेल प्रयासरत..

प्रतिनिधि। 02 जनवरी
गोंदिया पिछले 23 वर्षों से बहुप्रतीक्षित गोंदिया – जबलपुर (नैरोगेज से ब्राडगेज में परिवर्तित) लाइन के पूर्ण हुए कार्य पर अब कल 3 जनवरी 2021 से द्विसाप्ताहिक गया-चेन्नई स्पेशल ट्रेन प्रारंभ हो रही है। इस ट्रेन क्रमांक 2389 का गया स्टेशन से 3 जनवरी के सुबह 5.30 को रवानगी होगी, जो जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट होते हुए 3 जनवरी की रात्रि 9.30 को गोंदिया पहुँचेगी।

गौरतलब है कि 23 साल पूर्व इस नैरोगेज लाइन को ब्राडगेज करने का सपना सासंद प्रफुल पटेल ने देखा था और तत्कालीन रेलमंत्री श्री पासवान को गोंदिया बुलाकर अमान परिवर्तन के कार्य का शुभारंभ कराया था। आज वो सपना पूर्ण साकार होकर उसपर पहली ट्रैन दौड़ने जा रही है।

कल 3 जनवरी 2021को इस ट्रेन का आगमन गोंदिया रेलवे स्टेशन में रात्री 9.30 को होने जा रहा। कोरोना संकट काल के चलते इस ट्रेन के प्रथम आगमन पर किसी भी प्रकार का स्वागत समारोह आयोजित नही किया गया। सांसद पटेल ने इस ट्रेन के प्रथम परिचालन के साथ ही अनेकों ट्रेनों के शुरू करने हेतु रेल मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत की है। जल्द ही इस जबलपुर-गोंदिया लाइन पर अनेको ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ होंगा।

बता दे कि सासंद प्रफुल पटेल के प्रयास से गोंदिया जिले के लिए कई आयाम स्थापित किये है। विदर्भ एक्सप्रेस, महाराष्ट्र एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, बरौनी एक्सप्रेस की गोंदिया से शुरुआत प्रफुल पटेल की देन है। अनेकों ट्रेनों को स्टापेज दिलाकर गोंदिया को एक दर्जा दिया है। सांसद पटेल ने जो भी प्रयास किये है उसे कटिबद्धता के पूरा किया है। यही वजह है कि आज जबलपुर ब्राडगेज साकार हो पाया और कल से इस रूट पर यात्री ट्रेन दौड़ रही है।
ट्रैन के प्रारंभ होने पर रेल यात्रियों, रेल यात्री संगठनाओ एवं गोंदिया जिले की जनता में हर्ष देखा जा रहा है। वे सांसद पटेल के सरहानीय प्रयास का दिल खोलकर स्वागत कर रहे है।

Related posts