नए वर्ष में दो नई स्पेशल ट्रेन का परिचालन, बिलासपुर से भगत की कोठी व बीकानेर के लिए द्विसाप्ताहिक ट्रैन, गोंदिया होंगा स्टापेज..

696 Views

हक़ीकत न्यूज। 31 दिसम्बर
गोंदिया। रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नए वर्ष 2021 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से राजस्थान की दिशा में दो नई द्विसाप्ताहिक स्पेशल सुपरफास्ट ट्रैन की शुरुआत करने का निर्णय जारी किया है। इन दो ट्रेनों में बिलासपुर से बिकानेर, एवं बिलासपुर से भगत की कोठी का समावेश है।
   दपुमरे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक कार्यालय, बिलासपुर से जारी पत्रक के अनुसार ट्रैन क्रमांक 8245 बिलासपुर-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल 9 जनवरी 2021 को द्विसाप्ताहिक के रूप में शुरू हो रही है। ये सप्ताह में गुरुवार व शनिवार को बिलासपुर से शाम 6.25 को चलेगी। इसका गोंदिया में स्टापेज रात 11.03 बजे होंगा वही ये ट्रैन नागपुर में रात 1.10 बजे पहुँचकर इटारसी, भोपाल, शिहोर, उज्जैन के रास्ते कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर, मकराना, नागौर होते हुए बीकानेर रात्रि 3.55 मिनट पर पहुँचेगी।
   इसी तरह ट्रैन क्रमांक 8246 बीकानेर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन बीकानेर से 12 जनवरी 2021 को रात्रि 1.10 को छूटेगी, जो उपरोक्त रेल मार्ग से होते हुए गोंदिया 13 जनवरी के तड़के 4.46 को पहुँचकर बिलासपुर सुबह 10.25 को पहुँचेगी।
   इसके अलावा रेल विभाग ने बिलासपुर से भगत की कोठी के बीच एक और द्विसाप्ताहिक ट्रैन प्रारंभ की है। ट्रेन क्र. 8243 बिलासपुर से भगत की कोठी स्पेशल सुपरफास्ट ट्रैन बिलासपुर से 11 जनवरी को शाम 6.25 को चलेगी, जो गोंदिया रात 11.03 बजे, नागपुर रात 1.10 बजे होते हुए इटारसी, भोपाल, सीहोर, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर के रास्ते जयपुर, मकराना, जोधपुर होते हुए रात 3 बजे भगत की कोठी स्टेशन पहुँचेगी। ये ट्रेन सप्ताह में सोमवार और मंगलवार को दो दिन चलेगी।
   इसी तरह ट्रेन क्र 8244 भगत की कोठी से बिलासपुर स्पेशल ट्रेन भगत की कोठी स्टेशन से 14 जनवरी को  रात्रि 1.30 बजे छूटेगी जो उपरोक्त रेलमार्ग से होते हुए गोंदिया 15 जनवरी के रात तड़के 4.46 बजे पहुँचकर बिलासपुर सुबह 10.25 को पहुँचेगी। ये ट्रेन सप्ताह में गुरुवार और शनिवार को दो दिन चलेगी।

Related posts