520 Views
पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने पुष्प गुच्छ देकर किया नए कार्यकर्ताओ का अभिनंदन..
प्रतिनिधि।
गोंदिया। गाँव-गाँव में जनसवांद बैठकों के माध्यम से जहां स्थानीय समस्याओ को सुनकर उसका समाधान करने का प्रयास किया जा रहा, वही पक्ष की मजबूती हेतु नए लोगों को पार्टी से जोड़कर पक्ष की विचारधारा में शामिल किया जा रहा है। बड़ी संख्या में जिले भर में अन्य पक्षों के लोगों के अलावा नए युवा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी व सांसद प्रफुल पटेल के कार्यो से प्रभावित होकर जुड़ रहे है।
आज गोंदिया तहसील के ग्राम कुड़वा से अनेकों कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रफुल पटेल के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त कर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश किया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन गोंदिया में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने सभी कार्यकर्ताओं को पक्ष प्रवेश व पार्टी की विचारधारा में शामिल होने पर पक्ष का दुपट्टा पहनाकर सभी का स्वागत व वंदन किया। इस अवसर पर तालुका अध्यक्ष बालकृष्ण पटले, जितेश टेंभरे, रमेश गौतम, सुनील पटले, शैलेश वासनिक व अन्य पदाधिकारियों ने भी प्रवेश करने वालों को बधाई दी।
प्रवेश लेने वालों में प्रमुखता से दिनेश गौतम, लक्मीचंद कटरे, महेंद्र अम्बुले, मनोज कटरे, नितिन बळीराम मेश्राम, मनोज उके, प्रकाश डोंगरे सहित अन्य कार्यकर्ताओ का समावेश रहा।