न.प. टैक्स वसूली: भाड़े पर चल रहें 5 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई, एसबीआई ग्राहक केंद्र सहित 3 दुकानें सील, दो को नोटिस जारी

770 Views

गोंदिया न.प. टैक्स वसूली: भाड़े पर चल रहें 5 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई, एसबीआई ग्राहक केंद्र सहित 3 दुकानें सील, दो को नोटिस जारी

प्रतिनिधि।
गोंदिया। आज नगर पालिका, गोंदिया टैक्स विभाग के वसूली अभियान के तहत लक्ष्मीबाई वार्ड, आजाद वार्ड में 5 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई।

वसूली अभियान के तहत भाड़े के करार पर नगर पालिका से बिना अग्रीमेंट किये टैक्स की चोरी करने के मामले पर एसबीआई एटीएम, महिंद्रा फाइनांस को नोटिस जारी किया गया, वहीं एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र, तिरुपति ऑनलाइन व एक रेस्टोरेंट पर महाराष्ट्र नगर परिषद/ नगर पंचायत ओद्योगिक नागरी अधिनियम 1965 की धारा 335 के तहत सील की कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि नगर पालिका द्वारा 28 दिसम्बर से बाकायादारों को बकाये की रकम अदा करने हेतु नोटिस जारी किया जा रहा, जिसके तहत 3 दिन के भीतर कर की अदायगी की शर्त रखी गई है। तीन दिनों के भीतर कर का बकाया भुगतान न करने पर उसकी संपत्ति पर दावा ठोंककर उसकी नीलामी करने का फरमान भी जारी किया गया है। आज की कार्रवाई में भी कुछ प्रतिष्ठान के बकायेदारों ने कर की अदायगी करने की सहमति दर्शायी है।

Related posts