ग्राम पंचायत चुनाव: विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयास से कुछ घण्टो में राज्य चुनाव आयुक्त ने लिया निर्णय…अब ऑनलाइन के साथ “ऑफलाइन” उम्मीदवारी नामांकन प्रक्रिया शुरू करने कि मांग हुई पूरी

405 Views

ग्राम पंचायत चुनाव: विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयास से कुछ घण्टो में राज्य चुनाव आयुक्त ने लिया निर्णय…

अब ऑनलाइन के साथ “ऑफलाइन” उम्मीदवारी नामांकन प्रक्रिया शुरू करने कि मांग हुई पूरी

प्रतिनिधि।
गोंदिया। राज्य के 14 हजार ग्राम पंचायतों में 15 जनवरी को होने जा रहे चुनाव में कल 30 दिसम्बर को आवेदन करने की अंतिम तिथि है। परंतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत आवेदन करने की शर्त के चलते लाखों उम्मीदवारो के आवेदन सर्वर डाऊन होने से लटके हुए थे।

इस मामले पर गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल ने कुछ घँटे पूर्व ही राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री मदान से बातचीत कर इस गंभीर समस्या से अवगत कराया था। जिस पर श्री मदान ने त्वरित कदम उठाने का आश्वासन विधायक अग्रवाल को दिया था।

इस आश्वासन के बाद राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री मदान ने जब इस ऑनलाइन प्रक्रिया की पुख्ता जानकारी ली तो, उन्हें सच्चाई सामने दिखाई दी और तत्काल प्रभाव से उन्होंने पत्र क्रमांक रानिआ/ग्रापंनि-2020/प्रक्र 01/का-08 दिनांक 29 दिसंबर 20 के तहत निर्देश जारी कर पारम्परिक पद्धत्ति अनुसार ऑफलाइन नाम निर्देशन स्वीकार करने के आदेश निर्देशित किये है। साथ ही नाम निर्देशन के अंतिम तारीख 30 दिसम्बर का समय बढ़ाकर शाम 5.30 तक कर दिया गया है।

विधायक श्री अग्रवाल द्वारा ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारो की समस्या को लेकर उठाये गए इस कदम पर बड़ी राहत मिलने पर आभार व खुशी व्यक्त की जा रही है।

Related posts