गोंदिया न.प. टैक्स वसूली: निजी मकान पर हुई पहली कार्रवाई, 2 लाख 18 हजार का कर बाकाया होने पर मकान सील

819 Views

आज से जब्ती नोटिस कार्रवाई शुरू, 3 दिन में कर नही भरा तो प्रोपर्टी सील कर करेंगे नीलाम

प्रतिनिधि। 28 दिसंबर
गोंदिया। नगर पालिका अब पूरी तरह हरकत में आ गई है। आज नगर पालिका के टैक्स विभाग ने किसी निजी मकान पर पहली कार्रवाई कर मकान को सील कर दिया।
नगर पालिका ने आज 1993 से 2 लाख,18 हजार 24 रुपये कर बकाये के चलते बाकायादार निजी मकान के प्रॉपर्टी धारक हातिम बोहरा व शब्बीर सुलेमान बोहरा के घर पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया।
    नगर पालिका ने कहा कि, आज 28 दिसम्बर से बाकायादारों को जब्ती नोटीस भेजे जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 3 दिन के भीतर बकाया टैक्स नही भरने पर नगर पालिका उसे सील करने की कार्रवाई के साथ अपना दावा ठोककर उसे नीलाम करने की कार्रवाई करेंगी। गौरतलब है कि इसके पूर्व नेतागिरी करने वाले बाकायादारों को लेकर एक अहम कदम नगर पालिका उठा चुकी है, जिसमें उसने फोन कराने वाले लोगो की प्रॉपर्टी पहले सील करने का निर्णय लिया था।
    उन्होंने ये बताया कि आज की टैक्स वसूली में सेंट्रल वेयर हाउस गोंदिया से 63 हजार रुपयों का बकाया टैक्स वसूल हुआ वही देशबंधु वार्ड, लक्ष्मी बाई वार्ड से कर भरने में लोगो का सहयोग प्राप्त हुआ। टैक्स वसूली की कार्रवाई को लेकर पूरे शहर में हलचल मची हुई है।

Related posts