बहुप्रतीक्षित गोंदिया-जबलपुर ब्राडगेज: सांसद प्रफुल पटेल के प्रयासो से हुआ सपना साकार…अंततः 23 साल बाद गोंदिया – जबलपुर ब्राडगेज लाइन पर 3 जनवरी से दौड़ेगी यात्री ट्रेन

795 Views

1997 में सांसद प्रफुल पटेल ने तत्कालीन रेलमंत्री रामविलास पासवान के हस्ते गोंदिया में कराया था अमान परिवर्तन का कार्य..

प्रतिनिधि। 28 दिसम्बर
पिछले 23 वर्षों से बहुप्रतीक्षित गोंदिया – जबलपुर (नैरोगेज से ब्राडगेज में परिवर्तित) पूर्ण हुए कार्य पर अब 3 जनवरी 2021 से ट्रेन प्रारंभ होने की तैयारी में है। इस कार्य को पूर्ण करने हेतु विभिन्न स्तरो पर प्रयासो में कोई कसर बाकी नहीं रखी गयी तथा दीर्घकाल तक अनेक हस्तियो के व्दारा इसके लिये प्रयास किये गये। 
   इस एशिया खंड की सबसे बड़ी नेरोगेज लाइन को ब्राडगेज में परिवर्तन करने का सपना गोंदिया-भंडारा जिले के सांसद प्रफुल पटेल ने देखा था, जिनके प्रयासों से 17 नवंबर 1997 को सांसद पटेल की सशक्त पहल पर इस आमान परिवर्तन के कार्य का शुभारंभ तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान के हस्ते, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के आतिथ्य, सांसद विश्वेश्वर भगत व फग्गनसिंह कुलस्ते की उपस्थिती में करवाया था। अब यह कार्य 23 साल बाद पूर्ण हो चुका है तथा गोंदिया – जबलपुर रेल मार्ग पर यात्री ट्रेन को प्रारंभ करने की हरी झंडी दे दी गयी है।

सांसद पटेल ने इस ब्राडगेज की जटिलताओं को दुर करवाया…

   उल्लेखनिय है कि इस कार्य को पूरा कराने पूर्व केंद्रिय मंत्री व सांसद प्रफुल पटेल सतत सघन प्रयास करते रहे । निर्माण प्रक्रिया के दौरान वन संरक्षण कानुन व जमीन अधिग्रहण के कारण यह कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा था लेकिन प्रफुल पटेल ने इस संदर्भ में तत्कालीन केंद्रिय पर्यावरण मंत्री कमलनाथ से समन्वय स्थापित कर इन अडचनो को दुर करवाया था। यह भी यहां उल्लेखनीय है कि प्रफुल पटेल इस निर्माण के संदर्भ में कभी भी चुप नहीं बैठे और रेल मंत्रालय व रेल बोर्ड से सक्रिय रूप से संपर्क कर इस कार्य के लिये आवश्यक निधी का प्रावधान समय समय पर कराते आ रहे थे ।

रेल यात्रियों ने माना श्री पटेल का आभार..

  इस मार्ग पर यात्री ट्रैनो का परिचालन चरणबध्द तरीके से प्रारंभ कराने को लेकर भी सांसद प्रफुल पटेल चुप नहीं बैठे। गोंदिया से बालाघाट के बीच गेज  परिवर्तन की पूर्णता के बाद उन्होंने तत्कालीन रेल राज्यमंत्री नारायण राठवा को यहां लाकर उसका शुभारंभ 6 दिसम्बर 2005 को करवाया था। अब इस रेल मार्ग का कार्य जबलपूर तक पूर्ण होने के पश्चात  आगामी 3 जनवरी से प्रथम बार 6 राज्यो को जोडने वाली ट्रेन प्रारंभ हो रही। गया – चेन्नई – गया के बीच  सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन गोंदिया होते हुए चलेगी ।
   सांसद प्रफुल पटेल ने बताया कि रेल मंत्री पियुष गोयल से चर्चा हुई है। शीघ्र ही इस मार्ग पर देश के विभिन्न भागो से यात्री ट्रेनों का परिचालन बडे पैमाने पर होगा।

रेल यात्रियों ने माना पटेल का आभार..

परिसर के रेल यात्रियो में जबलपूर गोंदिया इस रेल मार्ग पर ट्रेन प्रारंभ होने से हर्ष व्याप्त है तथा विभिन्न वर्गो व रेल यात्री संगठनो ने इसके लिये सांसद प्रफुल  पटेल का अभिनंदन करते हुए आभार माना है ।

Related posts