गोंदिया: शहर में कमर पर पिस्तौल लगाकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने फ़िल्मी स्टाइल में दबोचा..

2,133 Views

गोंदिया: शहर में कमर पर पिस्तौल लगाकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने फ़िल्मी स्टाइल में दबोचा..

रिपोर्टर।
गोंदिया: पेशेवर गुंडों की तर्ज पर किसी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने के उद्देश्य से बिना लाइसेंसी पिस्तौल कमर में लगाकर घूम रहे एक व्यक्ति को स्थानीय अपराध शाखा पुलिस (एलसीबी) ने गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई 25 दिसंबर की शाम 5 बजे गोंदिया शहर के कुडवा नाका में की गई. आरोपी कन्हारटोली परिसर का निवासी शोएब खान (23) बताया जाता है.

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपनी कमर में दायीं तरफ पैंट में पिस्तौल डालकर रखी थी.आरोपी बगैर लाइसेंस पिस्तौल लेकर घूम रहा था. इस संदर्भ में जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, एसडीपीओ जगदीश पांडे के निर्देशन पर एलसीबी पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड अपराध शाखा पुलिस उपनिरीक्षक अभयसिंह शिंदे, सहायक फौजदार करपे, पुलिस हवलदार राजू मिश्रा, राजेश बडे, पुलिस नायक मेहर, ठाकरे, शेख, पटले, बिसेन, महिला पुलिस कर्मचारी गेडाम, चालक पांडे, खरवडे ने रामनगर थानांतर्गत सीमा में पेट्रोलिंग कर टीबी टोली परिसर से सुनसान जगह पर जा रही सड़क पर आरोपी को घेरकर पकड़ा और उसके पास से कमर में लगी पिस्टल बरामद की।

आरोपी के खिलाफ इससे पूर्व मारपीट का मामला दर्ज है. उसके पास से यूएसए लिखी पिस्तौल जब्त की गई. इस पिस्तौल की कीमत 40 हजार रू. बताई गई है.

इस पिस्तौल के बैरल की पूर्ण लंबाई 16 से.मी. एवं बैरल से लेकर मुठ्ठी की लंबाई 11.7 से मी. है. उसके खिलाफ रामनगर पुलिस ने भारतीय हथियार कानून अधिनियम 1951 की धारा 3, 25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की पुख्ता जांच पड़ताल की जा रही है.

गौरतलब है कि एलसीबी में हाल में आये पीएसआई अभय शिंदे, इस घटना में सरकार की तरफ से फिर्यादि है। बताया जाता है कि पीएसआई अभय शिंदे ने हाल ही में आमगांव में हुई चोरी प्रकरण में 24 घँटे में आरोपी को पकड़ने में मुख्य योगदान निभाया, वही पिस्टल सहित युवक को पकड़ने में भी सफलता प्राप्त की। श्री शिंदे इसके पूर्व सशस्त्र ऑउट पोस्ट मगरडोह में तैनात थे, जिन्होंने वहां भी ग्रामीण स्तर में सामाजिक कार्य के साथ नक्सली गतिविधियों की रोकथाम करने का प्रयास किया एवं छत्तीसगढ़ से एक खूंखार नक्सली को पकड़कर लाने में सफलता प्राप्त की।

इस आरोपी के पास जब्त पिस्टल उसके पास कहा से आई एवं वो किस इरादे से इसे लेकर घूम रहा था, इस हेतु पूछताछ की जा रही है।

Related posts