539 Views
तिरोडा के वाय.टी. कटरे की एनसीपी में घर वापसी, पुर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने किया स्वागत..
प्रतिनिधि।
गोंदिया। कृषि उत्पन्न बाजार समिति, तिरोडा के सभापति रहे तथा राजनीतिक गलियारों में चर्चित रहे खैरबोड़ी निवासी वाय. टी. कटरे ने अहम निर्णय कर आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में पुनः घर वापसी कर ली है। उनके इस प्रवेश से फिर एकबार तिरोडा की राजनीति में हलचल मच गई है।
कटरे ने ये वापसी पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रफुल पटेल द्वारा गोंदिया-भंडारा जिले में निरंतर किये का रहे जनहित के कार्यो को देखकर की। उनपर पुनः विश्वास जताकर व उनके कार्यो से प्रभावित होकर उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में अपने घर वापसी की राह अपनायी।

वाय. टी. कटरे ने ये वापसी दांडेगाव में पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री जैन के हस्ते पार्टी का दुप्पटा पहनकर की। इस दौरान पंचम बिसेन, राजलक्ष्मी तुरकर, रविकांत (गुड्डु) बोपचे, प्रेमकुमार रहांगडाले, किशोर पारधी, रवि पटले, राजेश कटरे, सहित पक्ष के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने वाय टी कटरे के प्रवेश पर उनका स्वागत किया।
गौरतलब है कि श्री कटरे ने पूर्व राज्यमंत्री व तत्कालीन पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके के हस्ते मई 2019 में भाजपा का दामन थाम लिया था, पर अब वे भाजपा से मोहभंग कर वापस राष्ट्रवादी कांग्रेस में आ गए।
इस राकांपा प्रवेश में वाय.टी. कटरे के साथ सरपंच श्रीमती गौतमा मेश्राम, उपसरपंच संदीप खंडाते, आंचल चंद्रिकापुरे, बेदीलाल पारधी, उपलाल टेंभरे, अरुणाबाई सोयाम, आकाश कटरे, सुनिल बिसेन, सरादेताई व अन्य का समावेश रहा, जिनका पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन व अन्य पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।