पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रफुल पटेल 27 को भंडारा जिले में, विविध कार्यक्रमों में रहेगी उपस्थिति

850 Views
प्रतिनिधि।
भंडारा। देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद प्रफुल्ल पटेल 27 दिसम्बर को भंडारा जिले में राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी व्दारा आयोजित विविध कार्यक्रमों में उपस्थिती आ रहे है।
सांसद पटेल 27 दिसम्बर (रविवार) को तुमसर तालुका में दोप. 12 बजे खापा (समाधान सह. पत संस्था का प्रागण), दोप. 2 बजे गोबरवाही (हनुमान चौक), दोप. 3 बजे नाकाडोंगरी ( डॉ. सचिन बावनकर का निवास) तथा शाम 4.30 बजे जसवंती लॉन सिहोरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन व जनसंपर्क कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
 दौरे के दौरान  श्री पटेल के साथ पक्ष के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपरोक्त कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे।
सांसद प्रफुल पटेल के 27 दिसम्बर रविवार को तुमसर तालुका में आयोजित कार्यक्रम में पक्ष के समस्त पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी ने की है।

Related posts