इंग्लैंड से आये नागपुर निवासी युवक का गोंदिया में कोरोना का कोई कनेक्शन नहीं-जांच में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

1,444 Views

इंग्लैंड से आये नागपुर निवासी युवक का गोंदिया में कोरोना का कोई कनेक्शन नहीं-जांच में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

प्रतिनिधि।
गोंदिया। जिला स्वास्थ्य विभाग, गोंदिया ने इंग्लैंड से मुंबई होते हुए नागपुर लौटे नंदनवन निवासी कोरोना मरीज का आज 24 दिसंबर को संपूर्ण जांच पड़ताल कर उसका गोंदिया के संक्रमित मरीजों से कोई कनेक्शन ना होने की पुष्टि की है।

जिला स्वास्थ्य विभाग ने सम्पूर्ण जांच की जानकारी देते हुए बताया कि, नागपुर के नंदनवन क्षेत्र निवासी युवक, की 29 दिसम्बर को लंदन में आरटीपीसीआर जांच हुई थी। वहां उसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। वो युवक मुंबई होते हुए 3 दिसम्बर को नागपुर लौटा था। 10 दिसम्बर को वो निजी वाहन से एक रिश्तेदार की शादी समारोह हेतु गोंदिया आया था। 15 दिसम्बर को उसमें लक्षण दिखाई देने पर उसने कोविड जांच कराई थी, जिसमें वो पॉजिटिव आया। घर के 4 सदस्यों में से 3 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव एव 1 रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। 23 दिसम्बर को उसकी पुनः कोविड टेस्ट की गई, जिसमें वो निगेटिव आया।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, गोंदिया में जिस परिवार में शादी थी, उस परिवार का एक सदस्य 9 दिसम्बर को कोरोना पॉजिटिव आया था। उसे अग्रसेन भवन कोविड सेंटर में भर्ती किया गया था। जहाँ से उसे 15 दिसम्बर को छुट्टी दी गई।

एक दूसरे परिवार में 9 दिसंबर को कोरोना की जांच में 6 में से 4 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आयी थी। इनका शासकीय सीसीसी सेंटर में नाम दर्ज कर 1 व्यक्ति को भर्ती कर 3 सदस्यों को होम क्वारण्टाइन किया गया था।

नागपुर निवासी युवक जिस शादी समारोह में आया था, उस घर के 4 लोग शादी में आये ही नही थे। उसका इनसे संपर्क नही हुआ ऐसा जांच में स्पष्ट हुआ है। इसलिए नागपुर निवासी युवक के गोंदिया के लोगो के संपर्क में आने तथा उससे वे लोग संक्रमित होना इसका कोई तालमेल नही।

स्वास्थ्य विभाग के तालुका वैद्यकीय अधिकारी वेदप्रकाश चौरागड़े ने आज गोंदिया में उस परिवार से भेंट कर 15 दिनों की जानकारी इकट्ठा की तथा 42 लोगों की कोविड जांच हेतु केम्प लेकर उनके सेंपल लिए गए।

Related posts