नेतागिरी करने वाले बकायेंदारों की पहले होंगी प्रॉपर्टी सील, नगर पालिका का कड़क फरमान

1,092 Views

नेतागिरी करने वाले बकायेंदारों की पहले होंगी प्रॉपर्टी सील, नगर पालिका का कड़क फरमान

काफी हाऊस बटर केंटीन सील, फर्नीचर माल पर भी हुई कार्रवाई…

प्रतिनिधि।
गोंदिया। जिलाधिकारी दीपककुमार मीणा से प्राप्त निर्देशन के बाद गोंदिया नगर पालिका प्रॉपर्टी टैक्स वसूली को लेकर शख्त हो गई है। अबतक छोटे-मोटे बाकायादारों पर कार्रवाई के साथ कई बड़े बैंक, एटीएम, मोबाइल टॉवर, शासकीय कार्यालय पर सील करने की कार्रवाई की जा चुकी है वही इस कार्रवाई के चलते नगर पालिका को लाखों रुपयों का टैक्स भी प्राप्त हुआ है।

नगर पालिका के हवाले से खबर है कि टैक्स वसूली के दौरान अनेक बकायादार लोग राजनीतिक संरक्षण पाने का प्रयास करते है और टैक्स देने में लेटलतीफी का प्रयास करते है। ऐसे राजनीतिक लोगों की आड़ में नेतागिरी कर फोन करवाने वाले लोगो पर शख्त रुख अपनाते हुए उनकी प्रॉपर्टी सील करने का फरमान नगर पालिका ने निकाला है।

आज 25 दिसम्बर को की गई कार्रवाई में समाचार लिखें जाने तक टैक्स वसूली अभियान द्वारा सुभाष गॉर्डन स्थित काफी हाउस बटर केंटीन पर सील करने की कार्रवाई की। बताया गया कि बटर केंटीन पर वर्ष 1997 से करीब 3 लाख 38 हजार रुपयों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था, जिसके चलते ये कार्रवाई की गई। इसी तरह श्री टॉकीज रोड पर फर्नीचर माल प्रतिष्ठान पर टैक्स वसूली की कार्रवाई की गई, बताया गया कि करीब 5 लाख रुपयों का टैक्स बकाया था, पर टैक्स की अदायगी की सहमति मिलने पर कार्रवाई रोक दी गई।

नगर पालिका टैक्स वसूली को लेकर काफी सख्त कदम में दिखाई दे रही हैं। जिन लोगो का टैक्स नही अदा किया जा रहा, उन बाकायादारों पर बोझा चढ़ाने, उनके नाम सार्वजनिक स्थलों पर एक फलक में प्रकाशित करने आदि पर कार्रवाई की जा रही है।

Related posts